क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022: CSK ने जडेजा को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो? क्या जड्डू सिंह से नाराज है मैनजमेंट?

Google Oneindia News

नई दिल्ली,11 मई। आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम दौर की ओर रूख कर रहा है ,प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। तो वहीं इस टूर्नामेंट से शुरू होने से पहले खिताब की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक टूर्नामेंट में काफी खराब प्रदर्शन किया है। टीम अपने फैंस की उम्मीदों पर इस बार खरी नहीं उतरी है। एक तरफ जहां मैदान में टीम का लचर प्रदर्शन जारी है, वहीं दूसरी ओर टीम के अंदर भी कुछ सही नहीं चल रहा है।

IPL 2022: दिनेश कार्तिक को प्यार और दोस्ती में मिला था धोखा, करना चाहते थे आत्महत्या लेकिन फिर...

CSK ने जडेजा को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो?

CSK ने जडेजा को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि टीम के प्लेयर रविंद्र जडेजा और मैनजमेंट के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं और इसी वजह से चेन्नई टीम मैनेजमेंट ने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर रविंद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है। मैनेजमेंट के बारे में कहा जा रहा है कि वो जडेजा का यूं टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी छोड़ने की वजह से भी काफी नाराज चल रहा है इसलिए उसने जड्डू सिंह को अनफॉलो किया है। मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा को इस बार 16 करोड़ में रिटेन किया था।

आईपीएल 2022 से बाहर हो सकते हैं जडेजा?

आईपीएल 2022 से बाहर हो सकते हैं जडेजा?

वैसे भी रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से पिछले हुए दो मैचों से बाहर हैं और ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी चोट गंभीर होने की वजह से अब वो आईपीएल 2022 से भी बाहर हो सकते हैं।

जडेजा की चोट है गंभीर!

गौरतलब है कि जडेजा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में खेलते हुए चोट लगी थी, इस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चेन्नई का मैच दिल्ली से हुआ था, उसमें जडेजा नहीं थे और ये मुकाबला चेन्नई के ही पक्ष में था।

जडेजा ने टूर्नामेंट के बीच में छोड़ी कप्तानी

जडेजा ने टूर्नामेंट के बीच में छोड़ी कप्तानी

आपको बता दें कि चेन्नई ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे मात्र चार में जीत हासिल हुई है। उसके अब तक केवल आठ अंक हैं और वो प्वाइंटस टेबल पर 9वें नंबर पर है।

चेन्नई का बेहद खराब प्रदर्शन, प्लेऑफ में पहुंचना असंभव

उसे अभी तीन मैच और खेलने हैं लेकिन अगर वो अपने ये तीनों मैच जीत भी लेती है तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना असंभव है क्योंकि ऐसा करके भी उसके केवल चौदह अंक होंगे, जबकि राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के पास अभी एक और मौका है और वो अपना अगर एक मैच भी जीत लेते हैं तो उनके सोलह अंक हो जाएंगे, ऐसे में CSK का आगे जाना अब ना के बराबर है।

जडेजा नहीं झेल पाए कप्तानी का प्रेशर

जडेजा नहीं झेल पाए कप्तानी का प्रेशर

गौरतलब है कि जडेजा की कप्तानी में टीम ने टूर्नामेंट में आठ मैच खेले थे, जिसमें से मात्र दो मैच में ही टीम जीती थी। कप्तान बनने का प्रेशर जडेजा पर काफी देखा जा रहा था। उनकी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग सब पर इसका असर दिख रहा था और इसी वजह से उन्होंने तुरंत कप्तानी छोड़ दी और एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कमान संभालनी पड़ी।

धोनी भी हैं जड़्डू सिंह से नाराज!

अपने इस फैसले के कारण जडेजा लगातार दिग्गजों के निशाने पर भी हैं तो वहीं लोगों ने उनके इस फैसले के लिए धोनी को भी जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि धोनी ने ही उन्हें कप्तानी की कमान सौंपने की बात मैनेजमेंट से कही थी। खबर ऐसी भी है कि खुद धोनी भी जडेजा के इस बर्ताव से आहत है। फिलहाल जो तस्वीर सामने आ रही है, उससे तो यही लग रहा है कि जडेजा को लेकर CSK के बीच All in Well नहीं है। हालांकि रविंद्र जडेजा की चोट को लेकर CSK की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Comments
English summary
Social media claiming that all is not well with the Chennai Super Kings management and Ravindra Jadeja. He ruled out of the tournament? Chennai Super Kings Unfollow Jadeja On Instagram. what is reality.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X