IPL 2022: पर्पल कैप के लिए दो गेंदबाजों में छिड़ी जंग, ऑरेंज कैप पर कब्जा हुआ पक्का

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की ट्राॅफी काैन सी टीम उठाएगी, ये अब 29 मई को साफ हो जाएगा। यह सीजन बेहद खास रहा, जहां दो नई टीमें लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। गुजरात फाइनल में पहुंची है, जिसका मैच क्वालिफायर में भिड़ने वाली राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जीतने वाली टीम से होगा। हालांकि, खिताब के अलावा खिलाड़ियों में ऑरेंज कैप कैप और पर्पल कैप पर कब्जा करने की होड़ भी रही है।
यह भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग बोले- उसकी तो कीमत कम है, उसे 14-15 करोड़ मिलने चाहिए

पर्पल कैप के लिए दो गेंदबाजों में छिड़ी जंग
फिलहाल पर्पल कैप की बात करें तो अभी सिर्फ 2 ही गेंदबाजों के बीच जंग छिड़ी हुई है। टाॅप-5 गेंदबाजों में अब तीन गेंदबाज पूरी तरह से रेस से बाहर हो चुके हैं क्योंकि उनकी टीमें भी बाहर हो चुकी हैं। अभी तो फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल विकेटों के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं। चहल ने 26 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप के प्रबल दावेदार हैं। लेकिन उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा से चुनाैती मिल रही है। हसरंगा 25 विकेट ले चुके हैं। हसरंगा दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। खास बात यह है कि ये दोनों टीमें फाइनल में जाने की रेस में है। अब देखना है कि टूर्नामेंट खत्म होने पर काैन इन दोनों में से पर्पल कैप पर कब्जा करता है।

सर्वाधिक विकेट लेने वाले टाॅप-5 गेंदबाज-
1- युजवेंद्र चहल - 26 विकेट, 15 मैच (राजस्थान)
2- वानिदु हसरंगा - 25 विकेट, 15 मैच (आरसीबी)
3- कागिसो रबाडा - 23 विकेट, 13 मैच (पंजाब)
4- उमरान मलिक- 22 विकेट, 14 मैच (हैदराबाद)
5- कुलदीप यादव - 21 विकेट, 14 मैच (दिल्ली कैपिटल्स)

ऑरेंज कैप पर कब्जा हुआ पक्का
इसके अलावा ऑरेंज कैप पर कब्जा पक्का हो चुका है। राजस्थान के ओपनर जोस बटलर ने पूरी तरह से ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है क्योंकि वह 15 पारियों में 51.29 की औसत और 148.34 की स्ट्राइक रेट से 718 रन बना चुके हैं। उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वह 68 चौके और 39 छक्के भी लगा चुके हैं। बटलर के अलावा जो पर्पल कैप की रेस में थे, उनकी टीमें बाहर हो चुकी हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल रहे, जिन्होने 616 रन बनाए। लखनऊ एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी से हारकर बाहर हुई। वहीं
सर्वाधिक
रन
बनाने
वाले
टाॅप-5
बल्लेबाज-
1-
जोस
बटलर
-
15
मैचों
में
718
रन
2- केएल राहुल - 15 मैचों में 616 रन
3- क्विंटन डिकॉक - 15 मैचों में 508 रन
4- शिखर धवन - 14 मैचों में 460 रन
5- हार्दक पांड्या - 14 मैचों में 453 रन