क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: मैच के दौरान क्या बारिश डालेगी खलल, जानें पिच और मौसम का हाल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाना है। गुवाहाटी शहर के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी तादाद में फैंस स्टेडियम पहुंचेंगे।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाना है। गुवाहाटी शहर के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी तादाद में फैंस स्टेडियम पहुंचेंगे। सीरीज के पहले मुकाबले को भारत ने दमदार तरीके से अपने नाम किया। सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर भारत की कोशिश सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी।

IND vs SA: दूसरे टी-20 मैच में इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं रोहित शर्मा, जानें संभावित प्लेइंग इलेवनIND vs SA: दूसरे टी-20 मैच में इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं रोहित शर्मा, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेगी दोनों टीमें

टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेगी दोनों टीमें

दोनों टीमें पिच के बारे में अंदाजा लगाने के लिए पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। भारतीय टीम का चेस करते हुए रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में अगर कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतते हैं तो वह निश्चित ही बल्लेबाजी करना चाहेंगे। हालांकि, क्रिकेट राज्य संघ ने कहा कि पिच को बल्लेबाजों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यहां बल्लेबाजी आसान होगी और बड़े स्कोर का गेम देखने को मिल सकता है।

दक्षिण अफ्रीका कर सकती है बड़ा बदलाव

दक्षिण अफ्रीका कर सकती है बड़ा बदलाव

दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच के लिए अपनी टीम में एक और तेज गेंदबाज शामिल कर सकता है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को दूसरे मैच में मौका दिया जा सकता है। वह नई गेंद से भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। वह टीम में स्पिनर केशव महाराज की जगह ले सकते हैं। वहीं पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया उसी प्लेइंग इलेवन के साथ जा सकती है।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

गुवाहाटी शहर के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार शाम को मौसम 28 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है। मैच बारिश के कारण रुकावट या देरी से शुरू हो सकता है, लेकिन असम क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के मुताबिक वह बारिश से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगर बारिश के कारण मैच में देरी होती है तो एक बार फिर 8-8 या 5-5 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है।

पहला मैच रहा था भारत के नाम

पहला मैच रहा था भारत के नाम

पहले मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के पास टीम इंडिया के तेज गेंदबाज का कोई जवाब नहीं था। क्विंटन डी कॉक, कप्तान टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव और डेविड मिलर इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। केशव महराज की पारी की बदौलत अफ्रीका अपने निर्धारित 20 ओवरों में 100 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़कर टीम को आसान सी जीत दिला दी।

Comments
English summary
India vs South Africa 2nd T20 2022 Check Guwahati T20 weather forecast match time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X