क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छोटी सी गलती पड़ी भारत को भारी, रूट-बेयरस्टो ने छीन लिया मैच, ENG जीत से 119 रन दूर

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच अब अपने निर्णायक मोड़ पर आ पहुंचा है।

Google Oneindia News

एजबेस्टन, 4 जुलाई: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच अब अपने निर्णायक मोड़ पर आ पहुंचा है। भारत ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 378 रन का टारगेट रखा है और चौथा दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने मुकाबले पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है।

team india

इंग्लैंड ने केवल 3 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) 76 रन और शानदार फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) 72 के निजी स्कोर पर नाबाद है। दोनों के बीच 197 गेंदों पर 150 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

रूट और बेयरस्टो की जोड़ी टीम इंडिया की जीत में बाधा बनकर खड़ी है। टीम इंडिया (Team India) को अगर एजबेस्टन टेस्ट जीतना है, तो मुकाबले के आखिरी दिन जल्द से जल्द इस जोड़ी को तोड़ना होगा।

ये भी पढ़ें:अब द्रविड़ नहीं लक्ष्मण की चलेगी, इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में VVS होंगे भारत के कोच!ये भी पढ़ें:अब द्रविड़ नहीं लक्ष्मण की चलेगी, इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में VVS होंगे भारत के कोच!

पहले विकेट के लिए भी करना पड़ा लंबा इंतजार

इंग्लैंड का पहला विकेट लेने के लिए भी भारतीय टीम को पूरे 22 ओवर का इंतजार करना पड़ा था। जैक क्राउली और एलेक्स लीस ने इंग्लिश टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने क्राउली (46) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद अपने अगले ही ओवर में बुमराह ने ओली पोप को शून्य पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। फिफ्टी बना चुके लीस (56) भी 25वें ओवर में रन आउट हो गए। लेकिन इसके बाद अंग्रेजों ने भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

भारत को चाहिए 7 विकेट

टीम इंडिया जीत से 7 विकेट दूर है, लेकिन इंग्लैंड को आखिरी दिन केवल 119 रन बनाने हैं। रूट और बेयरस्टो के अलावा अभी कप्तान बेन स्टोक्स और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स का आना भी बाकी है।

दूसरी पारी में भारत ने किया निराश

दूसरी पारी में टीम इंडिया 245 रन के स्कोर पर ही ढे़र हो गई। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 66 रन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 57 रन के अलावा कोई भी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका। श्रेयस अय्यर (19), पहली पारी के शतकवीर रवींद्र जडेजा (23) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे।

Comments
English summary
india vs england edgbaston test day 4 match report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X