क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'रिजल्ट नहीं प्रोसेस पर है फोकस', आक्रामक होना चाहता है ऑस्ट्रेलिया, तीसरे T20I से पहले बोले फिंच

Google Oneindia News

नागपुर, 24 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यह एक प्रोपर मैच नहीं था क्योंकि बारिश ने केवल 8 ओवर का ही मामला बना दिया जो दुनिया के सबसे छोटे फॉर्मेट (वो भी गैर आधिकारिक) टी10 से भी कम हो गया। खैर भारत ने यह मैच जीता और सीरीज में जरूरी वापसी की। टीम इंडिया काफी अटैकिंग स्टाइल में थी और रोहित ने बल्ले से भी आगे बढ़कर लीड किया।

India vs Australia T20I Series: Aaron Finch says Australia is looking process than result

अब आरोन फिंच को लगता है कंगारू दूसरे मुकाबले में आक्रामक होने की कोशिश कर रहे थे और शायद तीसरे मैच में भी यही देखने को मिले। यह तीसरा और अंतिम मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

फिंच ने मैच के बाद कहा कि टीम हार से ज्यादा अपनी प्रोसेस पर फोकस रहेगी। उन्होंने कहा, हां, आप हमेशा सुधार करने के तरीके ढूंढते रहते हैं, हम नंबर तीन पर ग्लैन मैक्सवेल, चार पर टिम डेविड के साथ गए, क्योंकि हम थोड़ा और आक्रामक होने की कोशिश कर रहे हैं, हमने बहुत ज्यादा छोटे मैच नहीं खेले हैं।

वनडे फॉर्मेट को विदा कह चुका ये खिलाड़ी कहता है कि दूसरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को मैदान पर कुछ चीजें करने की जरूरत है ताकी खेल की लय कंगारूओं के पक्ष में मोड़ी जा सके।

'उन्होंने मेरी कीपिंग को समझा, फिर अहम रोल निभाया', धोनी ने की भारतीय दिग्गज की खास तारीफ'उन्होंने मेरी कीपिंग को समझा, फिर अहम रोल निभाया', धोनी ने की भारतीय दिग्गज की खास तारीफ

कप्तान ने कहा, मुझे लगता है विश्व कप में जाते हुए हम कुछ चीजों पर विचार कर रहे हैं। जोस इंग्लिस अंतिम मिनट में आए, सीन एबॉट अपनी जगह ले चुके हैं। ये सब हमको अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प देने के लिए था, हम नहीं जानते थे विकेट कैसा खेलेगा।

फिंच ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की परफॉरमेंस की तारीफ की जिन्होंने 20 गेंदों पर 46 रन बनाने में कामयाबी दर्ज की। रोहित नॉट आउट भी रहे और भारत को जिताकर लौटे। ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने सीरीज में बेहतरीन बॉलिंग कर रहे अक्षर पटेल की भी तारीफ की क्योंकि स्पिनरों पर काफी रन पड़ जाते हैं।

इस मुकाबले में फिंच को जसप्रीत बुमराह ने पिन पॉइंट यॉर्कर पर ढेर कर दिया। इसके लिए फिंच ने क्रिकेट में चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत की तारीफ की है। उन्होंने आउट होने के बाद बुमराह की ओर देखा और बल्ला से ताली बजाकर उनकी सराहना की।

Comments
English summary
India vs Australia T20I Series: Aaron Finch says Australia is looking process than result
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X