क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SL: ODI सीरीज में इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को जमाना होगा अपना सिक्का

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के दौरान ये तीन खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनका प्रदर्शन फैंस में सबसे ज्यादा उत्सुकता पैदा करने जा रहा है।

Google Oneindia News

IND vs SL ODI Series

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया के नाम रही। अब 10 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में ये दोनों टीमें फिर से आमने सामने होंगी। पहला मुकाबला गुवाहाटाी में होगा जिसके लिए वहां की सरकार ने हॉफ डे भी घोषित कर दिया है। वनडे अहम होंगे क्योंकि ये 50 ओवर फॉर्मेट के विश्व कप का साल है तो राहत की बात है कि रोहित शर्मा उंगली की चोट से उबरने के बाद वापस आ गए हैं, हार्दिक पांड्या उनके डिप्टी के रूप में हैं। कंधे की चोट से उबरने के बाद मोहम्मद शमी भी वापसी कर रहे हैं, विराट ब्रेक के बाद वापस हैं लेकिन जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल होकर भी बाहर हो गए हैं।

टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं लेकिन लंका पहले की तुलना में बेहतर टीम लग रही है। खासकर एशिया कप जीतने के बाद उनका विश्वास बड़ा हुआ है। ये सीरीज भी रोचक होने की उम्मीद है जैसी की टी20 सीरीज रही थी। आइए देखते हैं कौन से 3 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें होने जा रही हैं।

उमरान मलिक-

आईपीएल में रफ्तार के कहर के बाद उमरान भारतीय व्हाइट-बॉल सेट-अप में भी रंग जमाने लगे हैं। स्पीडस्टर ने प्रत्येक गेम के साथ सुधार किया है और पांच वनडे मैचों में 6.00 की इकॉनोमी से सात विकेट हासिल किए हैं। T20I में छह मुकाबलों में नौ विकेट लिए हैं। उमरान ने ताजा टी20 सीरीज में भी बेहतर किया। रफ्तार उनकी तलवार भी है और दो-धार भी जिससे कई बार उनके खुद के कटने का भी खतरा रहता है। वे अनुभव के साथ ये सीखते जाएंगे। 50 ओवर में फॉर्मेट में वे और भी घातक साबित हो सकते हैं क्योंकि यहां पर बल्लेबाज हर गेंद पर रफ्तार का ऐसा फायदा उठाने की कोशिश नहीं करेगा जैसा की टी20 में करने की मजबूरी होती है।

अभी टी20 क्रिकेट नहीं छोड़ रहे रोहित शर्मा, कल श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल होंगे रोहित के ओपनिंग पार्टनरअभी टी20 क्रिकेट नहीं छोड़ रहे रोहित शर्मा, कल श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल होंगे रोहित के ओपनिंग पार्टनर

युजवेंद्र चहल-

युजवेंद्र चहल व्हाइट-बॉल क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं। वे 70 एकदिवसीय मैचों के अनुभवी हैं जहां कलाई के स्पिनर ने 5.25 की इकॉनमी से 118 विकेट हासिल किए। सबसे छोटे प्रारूप में, युजी चहल ने 74 T20I खेले हैं और 8.18 की इकॉनमी से 90 विकेट लिए हैं। चहल का काम है पारी के बीच के विकेटों को हासिल करना लेकिन हाल के दिनों में वेअपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं रहे हैं। उनको वर्ल्ड कप सेटअप में खुद की तलाश करने के लिए ये सीरीज बेहतरीन रास्ता प्रदान करेगी।

टी20 में श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला में, चहल 9.55 की इकॉनोमी से रन लुटाते हुए यहां आए हैं तो जाहिर तौर पर उनको पता है अब नए फॉर्मेट में क्या नया ट्राई करना है।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा बल्ले से वनडे में क्या कर चुके हैं ये सबको पता है लेकिन अब वे पहले जैसी फॉर्म में नहीं हैं और फिटनेस से और भी ज्यादा परेशान हैं। हाल में अंगूठे से चोट से जूझते रहे रोहित को मिला ब्रेक कोहली की तरह उनका भी भाग्य बदलने का काम कर सकता है। वे भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने आक्रामक बल्लेबाजी 235 एकदिवसीय मैचों में 89.42 की स्ट्राइक रेट से 9454 रन बनाए हैं और ये उनका पसंदीदा फॉर्मेट है। उन्होंने अपने अंतिम वनडे मैच में भी तेज पारी खेलकर बताया था कि वे आक्रामक अंदाज नहीं छोड़ने वाले और ये कुछ ऐसा है जिसको विराट कोहली छोड़ चुके हैं। वे अपनी पारी के अंत में स्ट्राइक रेट को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

Recommended Video

Ind vs SL: Umran Malik को लंकाई बल्लेबाजों ने लिया आड़े हाथों, लगा जमकर मार| वनइंडिया हिंदी *Cricket

Comments
English summary
IND vs SL ODI Series: From Rohit Sharma to Umran Malik, 3 interesting players to watch
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X