क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs SA: जोहांसबर्ग टेस्ट में एक 'स्पेशल' विकेट लेकर आर अश्विन ने बनाए दो खास रिकॉर्ड

Google Oneindia News

नई दिल्लीः भारत के अनुभवी स्पिनर इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर तेज गेंदबाजों के हिसाब से ढली हुई पिचों पर खेल रहे हैं और जाहिर है वे बॉलिंग में वहां पर खास सुर्खियां नहीं बना पा रहे हैं लेकिन टीम इंडिया को अपने दिग्गज स्पिनर ने वांडरर्स टेस्ट की चौथी पारी में काफी उम्मीदें हैं जहां गेंद कुछ कुछ टर्न भी लेने लगी है।

IND vs SA: R Ashwin made two special record by taking one wicket in Johannesburg test

सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद जब भारत ने जोहांसबर्ग की ओर रूख किया तो सबको टीम इंडिया की आसान जीत की उम्मीदें थी लेकिन मैच इस समय रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा है जहां चौथे दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 122 रनों की दरकार है तो वहीं भारत को 8 विकेट चाहिए। चौथे दिन बारिश के चलते खेल के शुरू होने में भी देरी हुई है। खेल होने पर भारत एक बार फिर अश्विन ने उनकी फिरकी का जादू देखना चाहेगा।

इससे पहले अश्विन ने मैच के तीसरे दिन अंतिम सेशन के दौरान एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था जिसके बाद वे भारत के ऐसे केवल दूसरे बॉलर बन गए थे जिन्होंने जोहांसबर्ग में विकेट लेने का कारनाम करके दिखाया। जोहांसबर्ग की पिचों पर तेज गेंदबाजों को इतनी मदद मिलती आई है कि स्पिनरों के करने के लिए ज्यादा खास नहीं मिलता है। अश्विन से पहले केवल अनिल कुंबले ही ऐसे बॉलर थे जिन्होंने भारत की ओर से एक स्पिनर के तौर पर जोहांसबर्ग में टेस्ट विकेट लिया था।

IND vs SA: कपिल देव के बर्थडे पर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया से मांगा ये खास गिफ्टIND vs SA: कपिल देव के बर्थडे पर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया से मांगा ये खास गिफ्ट

महान स्पिनर रहे अनिल कुंबले ने जोहांसबर्ग में 17 टेस्ट विकेट चटकाए हैं और अब अश्विन ने भी अपना खाता यहां खोल दिया है। अश्विन ने केगन पीटरसन को चलता करके अपना ये स्पेशल विकेट पूरा किया। पीटरसन तब क्रीज पर जमते हुए दिखाई दे रहे थे और वे 28 रन बनाकर अपने कप्तान डीन एल्गर के साथ 46 रनों की मजबूत साझेदारी भी जोड़ चुके थे तभी अश्विन की एक टर्न लेती हुए गेंद पीटरसन के पैड से टकराई और बल्लेबाज ने रिव्यू लिए बिना ही पवेलियन का रूख कर दिया। रिप्ले में भी साफ था कि पीटरसन क्लियर पगबाधा आउट थे। अश्विन जोहांसबर्ग में अपना केवल दूसरा टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं।

अश्विन ने एक और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाया। वे पाकिस्तान के शादाब खान द्वारा जनवरी 2019 में जोहांसबर्ग में टेस्ट विकेट लेने के बाद दूसरे ही स्पिनर बने हैं जिसने फिर यहां विकेट लिया है। जनवरी 2019 से अब तक जोहांसबर्ग में 111 विकेट गिरे जिसमें 109 तेज गेंदबाजों द्वारा बांटे गए जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए। यानी अश्विन द्वारा लिया गया विकेट वाकई में स्पेशल था।

Comments
English summary
IND vs SA: R Ashwin made two special record by taking one wicket in Johannesburg test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X