क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs PAK: जडेजा के बाद टीम इंडिया को लग सकता है एक और झटका, ये तेज गेंदबाज हो सकता है बाहर

एशिया कप 2022 में एक बार फिर रोमांच आ गया है। फैंस जिसका इंतजार कर रहे थे आखिरकार हुआ भी वही।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 3 सितंबर: एशिया कप 2022 में एक बार फिर रोमांच आ गया है। फैंस जिसका इंतजार कर रहे थे आखिरकार हुआ भी वही। 4 सिंतबर को ग्रुप ए की टॉप-2 टीमें यानी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम की नजर जहां पाकिस्तान को फिर से पटखनी देने पर होगी तो वहीं पाकिस्तान पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगा। एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। इस महामुकाबले से पहले भारत को दोहरा झटका लग सकता है। रवींद्र जडेजा के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान भी मैच से बाहर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान को फिर पटखनी देने के लिए तैयार भारत, फ्री में ऐसे देख सकते हैं यह हाई वोल्टेज मैचये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान को फिर पटखनी देने के लिए तैयार भारत, फ्री में ऐसे देख सकते हैं यह हाई वोल्टेज मैच

आवेश खान को वायरल फीवर

आवेश खान को वायरल फीवर

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान का प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना मुश्किल हो गया है। उन्हें वायरल फीवर है और वे दो दिन से होटल के कमरे से बाहर नहीं निकले हैं। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि आवेश खेलने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं। मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है। पाकिस्तान के खिलाफ आवेश अगर प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होते हैं तो भारतीय तेज गेंदबाजी को नुकसान हो सकता है। वह एशिया कप में भारत के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं।

काफी महंगे सबित हुए हैं

काफी महंगे सबित हुए हैं

एशिया कप 2022 में आवेश खान काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 9.50 की इकॉनमी से 19 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया था। आवेश ने फखर जमान को कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया था। जमान ने 6 गेंदों पर 10 रन बनाए थे। वहीं हांगकांग के खिलाफ भारत सिर्फ 5 ही गेंदबाजों के साथ उतरा था। ऐसे में आवेश को अपने कोटे के 4 ओवर करने पड़े थे। इस दौरान उन्होंने 13.20 इकॉनमी से 53 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया था। हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ आवेश काफी महंगे सबित हुए थे। अगर वह टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता हैं। चाहर गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी का भी एक विकल्प हो सकते हैं।

आवेश का करियर

आवेश का करियर

आवेश खान ने अपने करियर में अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 40.00 की औसत और 7.74 की इकॉनमी से 120 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 15 टी20 इंटरनेशनल में आवेश ने 32.46 की औसत और 9.10 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए हैं। टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 है। आवेश ने अब तक 38 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.79 की औसत और 8.40 की इकॉनमी से 47 विकेट झटके हैं। आईपीएल 2022 में आवेश ने 18 विकेट अपने नाम किए थे।

Comments
English summary
IND vs PAK live India vs Pakistan Asia Cup 2022 Avesh Khan may be ruled out viral fever
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X