
IND vs NZ: शुभमन गिल की आंधी में उड़ा न्यूजीलैंड, ठोक दिया वनडे करियर का एक और शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंदौर के मैदान पर रनों की बारिश कर दी है। दरअसल, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की शुरुआत लाजवाब रही है। रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 200/0 है। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ दिया है।
रोहित शर्मा ने 3 साल बाद जड़ा वनडे में शतक
शुभमन गिल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया है। इस दौरान उन्होंने 143.59 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। गिल के अलावा रोहित शर्मा ने भी अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़ दिया है। रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। रोहित शर्मा ने 1100 दिन के इंतजार को खत्म करते हुए वनडे में यह सेंचुरी लगाई है। इसी के साथ रोहित शर्मा ने रिकी पॉन्टिंग के 30 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 157 गेंदों में 212 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। हालांकि दोनों बल्लेबाज अपना-अपना शतक पूरा करने के बाद अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं चला पाए। रोहित शर्मा 101 रन पर तो वहीं शुभमन गिल 112 रन बनाकर आउट हो गए।
गिल के लिए 2023 का आगाज शानदार
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक लगाया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपने वनडे करियर के चारों शतक पिछले 6 मुकाबलों में बनाए हैं और गिल अभी तक भारत के लिए 21 वनडे खेल चुके हैं। गिल के लिए 2023 का आगाज बेहद शानदार रहा है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी गिल का बल्ला बोला था और उन्होंने आखिरी वनडे में एक बेहतरीन शतक लगाया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तो उनके बल्ले ने जो आग उगली है वो अभी भी जारी है। 3 मैचों में गिल ने 360 रन बना दिए हैं। शुभमन गिल किसी तीन वनडे मैचों की सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
IND vs NZ: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त, चौके-छक्के देख फैंस मस्त