क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिलती है गेंद, उड़ती हैं गिल्लियां, इरफान पठान ने बताया 'मॉर्डन बल्लेबाज' कैसे करते हैं गरबा

इरफान पठान ने 'आधुनिक बल्लेबाजों' पर चुटकी ली है जिनके सामने बॉल थोड़ी सी हिलनी शुरू हो जाए तो उनका 'गरबा' चालू हो जाता है।

Google Oneindia News

IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में हुए दूसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में कीवी बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और तेज गेंदबाजों को मिल रही मदद के बीच न्यूजीलैंड की आधी टीम 15 रनों पर ही सिमट गई। वन डे इंटरनेशनल मैचों में यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा सबसे कम स्कोर पर खोए गए पांच विकेट थे। न्यूजीलैंड ने भी वनडे इंटरनेशनल में अपने 5 विकेट इससे पहले नहीं खोए थे।

न्यूजीलैंड के पास कोई जवाब नहीं था

न्यूजीलैंड के पास कोई जवाब नहीं था

मजेदार बात यह है कि इस पिच पर बहुत ज्यादा गति और उछाल नहीं थी लेकिन भारत के चार सीम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या ने सधी हुई गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की टीम को बहुत ही परेशान किया क्योंकि सटीक लाइन और लेंथ का उनके पास कोई जवाब नहीं था। इसमें कोई शक नहीं कि नई गेंद के साथ पिच पर थोड़ी मदद जरूर मौजूद थी लेकिन भारत ने भी आधे मौकों भुनाते हुए उनको 100% रिजल्ट में तब्दील कर दिया।

गरबा चालू हो जाता है

गरबा चालू हो जाता है

दो कैच लपके गए और 1 बोल्ड का चांस भी हासिल किया गया। जिसके चलते पावरप्ले में न्यूजीलैंड के पास सोचने तक का समय मौजूद नहीं था। निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड की टीम अपनी पारी के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराएगी क्योंकि भारत ने इस विकेट पर बाद में बहुत आसानी से 109 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था। न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर की परफॉर्मेंस देखने के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक ट्वीट किया है और कहा है कि आज के जमाने के बल्लेबाजों के सामने बॉल थोड़ी सी हिलना शुरू हो जाए और गरबा चालू हो जाता है।

ट्वीट पर कई रिएक्शन भी आए

ट्वीट पर कई रिएक्शन भी आए

गरबा गुजरात में एक फेमस डांस का नाम है और वह बताना चाह रहे थे कि किस तरीके से बल्लेबाज घूमती गेंदों के सामने नाचना शुरू कर देते हैं। इरफान पठान के ट्वीट में जिस तरीके से उन्होंने 'आधुनिक बल्लेबाजों' पर चुटकी ली है उसने सोशल मीडिया पर कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और इस ट्वीट पर कई रिएक्शन भी आए हैं। कई लोगों ने इस ट्वीट को सही भावना में लिया है और कुछ लोगों ने इसको मजाक के तौर पर लिया है तो ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के ट्वीट को ज्यादा पसंद नही किया।

न्यूजीलैंड ने हार के बाद क्या कहा

न्यूजीलैंड ने हार के बाद क्या कहा

वही मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लॉथम ने कहा कि बल्लेबाजी में ये हमारी बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं थी। भारत ने सही एरिया पर गेंदबाजी की और यह ऐसा दिन था जहां हमने सब कुछ कोशिश करके देख लिया लेकिन हमारे पक्ष में चीजें नहीं गई। दूसरी ओर भारत ने जो भी किया यह उनके पक्ष में काम करता गया। कुछ-कुछ टेनिस बॉल जैसा बाउंस था कुछ गेंदे उस तरीके से आ रही थी तो कुछ नीची रह रही थी और कहीं-कहीं मूवमेंट भी देखने को मिला। हम बस ऊपरी क्रम पर कोई भागीदारी नहीं बना सके। निचले क्रम पर बल्लेबाजों ने कोशिश की लेकिन वह नाकाफी थी। हमने सही तरीके से खुद को पिच के हिसाब से ढालने में कामयाबी हासिल नहीं की।

Recommended Video

Ind vs NZ: Rohit Sharma की दीवानगी, मैदान में कप्तान को नन्हें फैन ने लगा लिया गले | वनइंडिया हिंदी

ऐसे निकनेम पर कौन बुरा मानेगा! गावस्कर से मिला गिल को नया निकनेम, नाम में छुपा है खेलने का अंदाजऐसे निकनेम पर कौन बुरा मानेगा! गावस्कर से मिला गिल को नया निकनेम, नाम में छुपा है खेलने का अंदाज

Comments
English summary
IND vs NZ: Irfan Pathan tweets how modern day batters do garba on moving ball
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X