
Rohit Sharma की चोट को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

IND vs BAN, Rohit Sharma Injury: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के लिए उस समय एक बुरी खबर आई जब मैच शुरू होते ही कप्तान रोहित शर्मा को मैदान से बाहर जाना पड़ा। रोहित शर्मा चोट के कारण बाहर चले गए। इसके बाद केएल राहुल ने मैदान पर कप्तानी की। रोहित शर्मा की चोट गहरी होने की पूरी संभावना है क्योंकि वह बैटिंग करने के लिए भी नहीं आए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित को अंगूठे में टैप बांधे देख कहा कि यह चोट गंभीर हो सकती है।
गावस्कर ने पहली पारी समाप्त होने के बाद कहा "यह थोड़ी चिंता की बात है क्योंकि वह चोटिल होने के बाद से मैदान पर नहीं आए हैं। हम जितना जानते हैं, यह चोट उससे भी काफी ज्यादा गंभीर हो सकती है। अभी एक और एक दिवसीय मैच बाकी है और उसके बाद दो टेस्ट मैच हैं। उम्मीद है कि कुछ भी गंभीर नहीं है और सब कुछ ठीक है क्योंकि सावधानी बरतने के लिए उनको बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजा गया है।
रोहित शर्मा दूसरे ओवर में गए थे बाहर
भारतीय गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक कैच लेने का प्रयास करते हुए रोहित शर्मा उंगली में चोट लगवा बैठे थे। इसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। रोहित शर्मा को स्कैन के लिए भी लेकर जाया गया। यहाँ से टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने कप्तानी शुरू कर दी। बांग्लादेश पर पकड़ बनाने के बाद भारतीय गेंदबाजी बेदम नजर आई। मेहदी हसन ने इस मैच में भी शानदार खेल दिखाया और नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी टीम को 7 विकेट पर 271 रनों तक पहुँचाया।
विराट कोहली ने किया ओपन
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए शिखर धवन के साथ ओपन करने के लिए विराट कोहली आए। हालांकि कोहली ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 5 रन बनाकर चलते बने। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के नहीं होने से मुश्किलें बढ़ गईं। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जमाए।