क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rohit की कप्तानी में ये भी देख लिया, 6 साल बाद भारतीय क्रिकेट में हुआ ये करिश्मा

मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया, जिसे देख सभी हैरान रह गए। दरअसल, मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंदबाजी करते देखा गया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 सितंबर: हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 40 रन से मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में क्वालीफाई कर लिया है। हॉन्ग कॉन्ग के सामने मैच जीतने के लिए 193 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 152-5 का स्कोर ही बना सकी। मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया, जिसे देख सभी हैरान रह गए। दरअसल, मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंदबाजी करते देखा गया।

हॉन्ग कॉन्ग ने खास तोहफा देकर बना दिया विराट के दिन को खास, खुद KING KOHLI ने दी जानकारीहॉन्ग कॉन्ग ने खास तोहफा देकर बना दिया विराट के दिन को खास, खुद KING KOHLI ने दी जानकारी

कोहली बने गेंदबाज

कोहली बने गेंदबाज

हॉन्ग कॉन्ग की पारी के 17वें ओवर के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी को हैरान करते हुए विराट कोहली को गेंद थमा दी। बस फिर क्या था, पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के शोर से गूंज उठा। पूर्व कप्तान ने भी रोहित को निराश नहीं किया और एक सफल ओवर डाला। विराट ने अपने ओवर में बिना कोई चौका-छक्का खाए सिर्फ 6 रन दिए। उनके ओवर में चार सिंगल और एक गेंद पर दो रन देखने को मिले।

6 साल बाद की गेंदबाजी

6 साल बाद की गेंदबाजी

खास बात ये रही कि विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में पूरे 6 साल बाद गेंदबाजी करते हुए नजर आए। आखिरी बार कोहली ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1.4 ओवर में 15 रन दिए थे। कोहली ने विंडीज ओपनर जॉनसन चार्ल्स को आउट भी किया था। उस समय टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) थे। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट लगभग 5 सालों तक भारत के कप्तान रहे, लेकिन उन्होंने एक बार भी अपनी लीडरशिप में गेंदबाजी नहीं की।

कैसा है कोहली का गेंदबाजी रिकॉर्ड

कैसा है कोहली का गेंदबाजी रिकॉर्ड

वाकई में रोहित शर्मा ने विराट कोहली से बॉलिंग करके टीम इंडिया और कोहली फैंस को खुश कर दिया। वैसे विराट को कई बार इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करते देखा गया है। इतना ही नहीं विराट दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने अपने T20I करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया हो। कोहली ने ये कारनामा 2011 में इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन को आउट कर किया था। किंग कोहली ने वाइड गेंद डाली थी, जिसपर धोनी ने केविन को स्टंप आउट किया था। ओवरऑल T20I में वो चार विकेट ले चुके हैं।

इन खिलाड़ियों को किया आउट

इन खिलाड़ियों को किया आउट

T20I में विराट कोहली केविन पीटरसन, इंग्लैंड के ही समित पटेल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज और कैरेबियाई ओपनर जॉनसन चार्ल्स को आउट कर चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर चार विकेट दर्ज है। 50 ओवर फॉर्मट में पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टक कुक, इंग्लैंड के विकेटकीपर क्रेग किस्वेटर, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक और न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम को आउट किया है।

बल्ले से बनाए 59 रन

बल्ले से बनाए 59 रन

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ विराट कोहली ने बल्ले से भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौके और 3 छक्के जड़े। टी20 इंटरनेशनल में उनका ये 31वां अर्धशतक रहा। हालांकि कोहली का स्ट्राइक रेट उम्मीद के मुताबिक नहीं था, लेकिन फिर भी यह पारी कई मायनों में खास रही। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने मैदान पर समय बिताते हुए 34 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया था।

Comments
English summary
IND v HK: Virat Kohli bowling after 6 years in Rohit Sharma captancy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X