क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICC Awards: मोहम्मद रिजवान बने T20I क्रिकेटर ऑफ ईयर, जानेमन मलान बने इमर्जिंग प्लेयर

Google Oneindia News

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के प्रतिभाशाली बल्लेबाज जानेमन मलान को आईसीसी मैन्स इमरजिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है जिसका मतलब होता है साल का सबसे उभरता हुए क्रिकेटर। उन्होंने साल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 17 इंटरनेशनल मुकाबलों में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाते हुए 101.85 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 715 रन बनाए हैं।

ICC Awards: Mohammad Rizwan named T20I Cricketer of the Year, Janneman Malan named Emerging Player

मलान ने 2021 में 8 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले लेकिन ये वनडे मुकाबले थे जिनमें उनका प्रदर्शन जमकर निखरा। उन्होंने टी20 में कुछ बढिया पारियां खेलने के बाद आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 177 रनों की पारी खेली जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेली गई सबसे बड़ी चौथी पारी है। उन्होंने फिर श्रीलंका के खिलाफ भी 121 रनों की पारी खेली।

मलान भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी 108 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेल चुके हैं। हालांकि दो मुकाबलों में उनका प्रदर्शन फीका रहा।

यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने कहा, राहुल द्रविड़ को ये साबित करना होगा वह ओवरेटेड कोच नहीं हैं

दूसरी ओर, उम्मीद के मुताबिक पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने पिछले साल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के बाद 2021 के लिए ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता। रिजवान ने मिशेल मार्श, जोस बटलर और वानिदु हसरंगा को हराकर पुरस्कार जीता है।

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2021 में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कमाल किया। रिजवान ने केवल 29 मैचों में 1326 रन बनाए, उन्होंने 73.66 की औसत और 134.89 की स्ट्राइक रेट से प्रहार किया। आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 के दौरान पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी, जहां वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त हुए।

उन्होंने साल की शुरुआत में लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का पहला टी20ई शतक भी बनाया और कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रनों की शानदार पारी के साथ अपना फॉर्म जारी रखा। अगले साल एक और टी20 विश्व कप आने के साथ, पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि रिजवान उसी तरह अपनी फॉर्म को जारी रखेंगे।

रिजवान के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक भारत के खिलाफ टी 20 विश्व कप 2021 के दौरान आया, जिसमें उन्होंने और बाबर आजम ने 152 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत के खिलाफ अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज करने में मदद की। रिजवान ने केवल 55 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाकर छह चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने जिस तरीके से भारतीय गेंदबाजी का मुकाबला किया, वह बेहद खूबसूरत था।

Comments
English summary
ICC Awards: Mohammad Rizwan named T20I Cricketer of the Year, Janneman Malan named Emerging Player
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X