क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गौतम गंभीर MP होकर भी IPL में काम क्यों करते हैं, दिया ऐसा जवाब, बोले- इस बात को छाप देना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 मई: अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में एक गौतम गंभीर संन्यास लेने के बाद राजनीति में स्विच कर गए। जैसे वे अपने खेल के दिनों में बेबाक थे, उसी तरह के राजनेता वे अपनी अगली पारी में भी साबित हुए। गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया वह दिल्ली से एमपी भी हैं और जनहित में कई काम भी करते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद गंभीर आईपीएल में लगातार जुड़े रहते हैं। कई बार उनका रोल एक मेंटर का होता है तो कई बार वे कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

गौतम गंभीर की मुखर आलोचना करने वाले लोग कम नहीं

गौतम गंभीर की मुखर आलोचना करने वाले लोग कम नहीं

हमने आईपीएल 2022 में गौतम गंभीर को लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर के तौर पर भी देखा जा उनकी टीम ने एक सफल सीजन खेलते हुए प्लेऑफ तक का सफर तय किया। गौतम गंभीर की मुखर आलोचना करने वाले लोग कम नहीं है जिनका मानना है कि यह खिलाड़ी डबल कमाई करके अपना घर भर रहा है। भारत में राजनीति को मोटी कमाई देने का जरिया आमतौर पर माना जाता है और क्रिकेट का खेल तो लोगों को करोड़पति बनाने का शॉर्ट टर्म जरिया भी माना जाता है।

आलोचकों की बोलती बंद

आलोचकों की बोलती बंद

हालांकि दोनों ही क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने के लिए जबरदस्त मेहनत और प्रतिभा की दरकार है। गौतम गंभीर ने ऐसे कई सवालों का जवाब एक ही बार में देने की कोशिश की है जिसके बाद आलोचकों की बोलती बंद हो सकती है। गौतम गंभीर ने इस बात का जवाब दिया कि वह एक सांसद होने के बावजूद आईपीएल में कमेंट्री क्यों करते हैं, वहां पर किसी टीम के मेंटर के क्यों बने हुए हैं।

Recommended Video

IPL 2022: KKR को हराकर Lucknow की प्लेऑफ में एंट्री, Gautam Gambhir ने ऐसे जताई खुशी |वनइंडिया हिंदी
'जन रसोई' जहां पर आप को केवल 1 रुपये में खाना मिल जाता है

'जन रसोई' जहां पर आप को केवल 1 रुपये में खाना मिल जाता है

गौतम गंभीर ईस्ट दिल्ली के सांसद क्षेत्र से आते हैं। सांसद के तौर पर इस खिलाड़ी का गांधीनगर में एक किचन सेट भी है जिसका नाम है 'जन रसोई' जहां पर आप को केवल 1 रुपये में खाना मिल जाता है। गौतम गंभीर ने उस क्षेत्र में एक लाइब्रेरी भी खोली हुई है। सब लोगों को लगता है कि गौतम गंभीर ने यह सब सुविधाएं अपनी सांसद निधि यानी एक सांसद के तौर पर आपको जो पैसा मिलता है उससे किया है, लेकिन गौतम गंभीर का खुद का दावा है कि वे सब खर्चे अपनी जेब से करते हैं, अपनी खुद की कमाई से करते हैं।

आईपीएल में फ्रेंचाइजी से जुड़ने और कमेंट्री करने के बारे में बताया

आईपीएल में फ्रेंचाइजी से जुड़ने और कमेंट्री करने के बारे में बताया

बीजेपी के 8 साल सत्ता में होने के अवसर पर गौतम गंभीर एक मीडिया कॉन्फ्रेंस कर रहे थे जहां पर आईपीएल में फ्रेंचाइजी से जुड़ने और कमेंट्री करने के बारे में गंभीर से बातें की गई। क्रिकेटर से राजनेता बने खिलाड़ी ने साफ शब्दों में बेबाकी से जवाब दिया कि वह गरीबों के लिए जो कर रहे हैं उसका खर्चा-पानी निकालने के लिए उनको आईपीएल से जुड़ना ही होगा।

सारा खर्चा खुद की जेब से करता हूं

सारा खर्चा खुद की जेब से करता हूं

गौतम गंभीर ने कहा कि, "मैं आईपीएल में इसलिए काम करता हूं क्योंकि मैं हर महीने 5 हजार लोगों को खाना खिलाने के लिए 25 लाख रुपए खर्च करता हूं। यह 1 साल के पौने 3 करोड रुपए बैठते हैं। मैंने 25 लाख रुपए में एक लाइब्रेरी भी बनवाई है। यह सारा खर्चा में एमपी के फंड से नहीं करता हूं बल्कि अपनी खुद की जेब से करता हूं। एमपी होने के नाते मुझे जो पैसा मिलता है उससे मैं अपनी रसोई को नहीं चला सकता, ना ही बाकी चीजें कर सकता हूं।"

मेरे पास घर में पैसा उगाने वाला पेड़ नहीं

"मेरे पास घर में पैसा उगाने वाला पेड़ नहीं है जहां से मैं पैसा तोड़कर अपने काम कर सकूं। मैं काम करता हूं ताकि 5000 लोगों को खाना खिला सकूं और लाइब्रेरी बना सकूं। मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि मैं आईपीएल में काम करता हूं और वहां कमेंट्री करता हूं और यह सब मैं इसलिए करता हूं क्योंकि मेरा एक लक्ष्य है।"

गौतम गंभीर की इस वीडियो को आप यहां पर देख सकते हैं जहां पर गौरव अरोड़ा नाम के यूजर ने इसको शेयर किया है और कहा है- सीधा सवाल सीधा जवाब।

इस वीडियो की खास बात यह भी है कि गौतम गंभीर कहते हैं- हो सके तो उनकी बातों को कभी छाप भी देना।

यह भी पढ़ें- SA को पहले मैच में हराते ही भारत बना देगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 2 'गुमनाम' टीमों का है इस पर अब तक कब्जा

Comments
English summary
Gautam Gambhir reveals why does he work in IPL after being a MP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X