क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व सिलेक्टर ने बताया, संजू सैमसन को टी20 विश्वकप स्क्वॉड में क्यों जगह नहीं मिली

टी20 विश्वकप 2022 के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। जैसा कि तय था कुछ खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह नहीं मिलेगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 सितंबर: टी20 विश्वकप 2022 के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। जैसा कि तय था कुछ खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में इन खिलाड़ियों के चयन नहीं किए जाने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि शमी को स्टैंडबाय पर रखा गया। साथ ही उन्हें आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 टीम में शामिल किया गया है। वहीं सैमसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें: गांगुली-जय शाह की नहीं जाएगी कुर्सी, SC ने कूलिंग ऑफ पीरियड से जुड़े संशोधन को मंजूरी दी; जानें इसके बारे मेंये भी पढ़ें: गांगुली-जय शाह की नहीं जाएगी कुर्सी, SC ने कूलिंग ऑफ पीरियड से जुड़े संशोधन को मंजूरी दी; जानें इसके बारे में

Recommended Video

T20 World Cup: Sanju Samson टीम से बाहर, फैन्स ने BCCI पर नजरअंदाज का आरोप | वनइंडिया हिंदी *Cricket
2015 में किया था डेब्यू

2015 में किया था डेब्यू

संजू सैमसन को टी20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिलने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। 2015 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक भारत के लिए सिर्फ 16 ही मुकाबले खेले हैं। भारत के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में संजू सैमसन के टीम से बाहर होने पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि संजू सैमसन किसके स्थान पर टीम में आते?

एशिया कप में मौका मिलता

एशिया कप में मौका मिलता

प्रसाद ने कहा कि अगर सिलेक्टर्स सैमसन को टी20 विश्वकप स्क्वॉड में शामिल करना चाहते तो उन्हें एशिया कप 2022 के लिए चुना जाता। उन्होंने कहा, दीपक हुड्डा आपको एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प देते हैं। वह संजू की तरह कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और श्रेयस ने श्रीलंका और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर टीम प्रबंधन संजू को चुनना चाहता था तो वह उसे एशिया कप या दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में मौका देते।

विश्वकप के बाद मिलेंगे मौके

विश्वकप के बाद मिलेंगे मौके

प्रसाद ने कहा कि टी20 विश्वकप के बाद सैमसन को और मौके दिए जाएंगे। अगर सैमसन को नहीं चुना गया है तो वह योजनाओं में नहीं होंगे। मुझे लगता है कि इस टी20 विश्वकप के बाद संजू, रवि बिश्नोई, ईशान किशन और अन्य खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे और कम से कम टी20 इंटरनेशनल में नियमित होंगे। रवि बिश्नोई एशिया कप 2022 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्हें और आवेश खान को बाहर कर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टी20 स्क्वॉड में वापसी हुई है।

टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम

टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

Comments
English summary
Former India selector MSK Prasad told why Sanju Samson was not found in T20 World Cup team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X