क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय फैंस को चुभ गई बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की हार, बुमराह और द्रविड़ को ठहराया जिम्मेदार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 05। बर्मिंघम टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ गया है। इस हार के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर हो गई है। एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। इंग्लैंड की तरफ से पूर्व कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक रन 142 बनाए तो वहीं पहली पारी में शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो (114) ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया। रूट और बेयरस्टो की जोड़ी ने ही भारत के हाथों से जीत को छीन लिया।

हार से टूटा फैंस का दिल

हार से टूटा फैंस का दिल

भारत की इस हार से हर हिंदुस्तानी नाखुश और गुस्से में है। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की इस हार को लेकर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। इंडियन फैंस को यह हार बहुत दुखी कर रही है। इस हार के लिए लोग बुमराह और कोच द्रविड़ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि हमारी रक्षात्मक मानसिकता और कमजोर रणनीति की वजह से हम इस मैच को हार गए।

रवि शास्त्री ने भी बताई हार की वजह

रवि शास्त्री ने भी बताई हार की वजह

आपको बता दें कि बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की हार के लिए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी भारत की रणनीति को जिम्मेदार ठहराया है। रवि शास्त्री ने कहा है कि दूसरी पारी में भारत के 'डरपोक' और 'रक्षात्मक' बल्लेबाजी रवैये ने इंग्लैंड को चौथे दिन वापसी करने का मौका दिया। रवि शास्त्री ने कहा कि वे रक्षात्मक थे, वे आज डरपोक थे एजबेस्टन में स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है (यह) निराशाजनक था, क्योंकि वे इंग्लैंड को इस मैच से बाहर कर सकते थे।"

15 साल का इंतजार हुआ और लंबा

15 साल का इंतजार हुआ और लंबा

आपको बता दें कि इस हार के साथ ही भारत का इंग्लैंड में 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। साथ ही बर्मिंघम में भी कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीतने का जो रिकॉर्ड था भारत उसे भी नहीं तोड़ पाया। इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जो रूट (142*) और जॉनी बेयरस्टो (114*) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 269 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत इंग्लैंड ने 378 रन के टारगेट को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पहली बार 350 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद हारी टीम इंडिया

पहली बार 350 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद हारी टीम इंडिया

आपको बता दें कि हर भारतीय को यह हार चुभने का सबसे बड़ा कारण यही है कि 378 रन का लक्ष्य देने के बाद भी भारतीय गेंदबाज उसे डिफेंस नहीं कर पाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत के खिलाफ किसी भी टीम ने 350 से अधिक का टारगेट चेज कर लिया हो। भारतीय टीम आज तक कभी उस टेस्ट मैच में नहीं हारी, जहां 350 से अधिक का लक्ष्य सामने वाली टीम को दिया हो।

आप भी देखिए टीम इंडिया की हार पर लोगों के रिएक्शन

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की जीत में Joe Root ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... विराट, वॉर्नर, पोंटिंग सबको पीछे छोड़ा

Comments
English summary
Fans hurts after india loss birmingham test, see social media reaction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X