क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेन स्टोक्स और हर्षा भोगले के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, लड़ाई में कूदे क्रिकेट फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में जाकर 3-0 से वनडे सीरीज अपने नाम किया। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टीम इंग्लैंड को उसी के सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में जाकर 3-0 से वनडे सीरीज अपने नाम किया। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टीम इंग्लैंड को उसी के सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही। भारत यह सीरीज जीत भले ही जीत गया हो, लेकिन आखिरी मैच में मिली अंतिम विकेट को लेकर विवाद अभी भी जारी है। इस सीरीज का आखिरी मैच लॉर्ड्स में खेला गया, जिसमें दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग कर इंग्लिश महिला बल्लेबाज को आउट किया था।

VIDEO: लाइव मैच में बीच मैदान पर भिड़ गए यूसुफ पठान-मिचेल जॉनसन, एक-दूसरे को मारा धक्का और फिर...VIDEO: लाइव मैच में बीच मैदान पर भिड़ गए यूसुफ पठान-मिचेल जॉनसन, एक-दूसरे को मारा धक्का और फिर...

Ben Stokes

हर्षा भोगले पर भड़के बेन स्टोक्स

दीप्ति शर्मा के मांकडिंग आउट को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है। मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कुछ दिन पहले ट्विटर के जरिए दीप्ति शर्मा को सपोर्ट करते हुए सवाल उठाने वाले पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ियों की आलोचना की थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सोच पर हमला बोला था। जिसके बाद अब इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स सोशल मीडिया पर उनसे उलझ गए हैं।

दीप्ति शर्मा के रनआउट विवाद ने पकड़ी तूल

दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को मांकडिंग के ज़रिए आउट किया था। जिसके बाद चार्ली डीन और इंग्लिश महिला टीम की कप्तान ने भी दीप्ति को सही ठहराया। लेकिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को अभी भी भारत की यह जीत हजम नहीं हो पा रही है। सोशल मीडिया पर हर्षा भोगले और स्टोक्स के बीच भी इस मामले को लेकर बहस छिड़ गई है।

बेन स्टोक्स ने भोगले के ट्विट का दिया जवाब

इंग्लैंड के कल्चर पर सवाल उठाने वाले हर्षा भोगले को बेन स्टोक्स ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि क्या सिर्फ इंग्लिश लोग ही ऐसा करते हैं। दुनिया भर में इस तरह की चीजें होती है। वनडे वर्ल्ड कप 2019 को 2 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन लोग मुझे अभी तक मैसेज करते हैं। भारतीय फैंस भी मुझे काफी मैसेज करते हैं, दुनियाभर से मुझे ओवरथ्रो के लिए मैसेज आते हैं, इसी तरह लोग मांकडिंग को लेकर दुनियाभर से मुझे मैसेज कर रहे हैं। यहां बात सिर्फ इंग्लिश क्रिकेट या इंग्लिश क्रिकेटरों की नहीं है।

लड़ाई में कूदे क्रिकेट फैंस

हर्षा भोगले और बेन स्टोक्स के बीच छिड़ी इस जंग में अब क्रिकेट फैंस भी अपनी राय रख रहे हैं। क्रिकेट फैंस बेन स्टोक्स को निशाने पर लेते हुए उन्हें कई पुरानी घटनाओं को याद दिलाने का काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मामले पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। दीप्ति शर्मा द्वारा की गई मांकडिंग नियमों के मुताबिक सही था, ऐसे में ज्यादातर लोग महिला खिलाड़ी के सपोर्ट में खड़े दिखाई पड़ रहे हैं।

Comments
English summary
Ben Stokes vs Harsha Bhogle On Twitter war check here fans reaction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X