क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीम इंडिया के सिलेक्टर पोस्ट के लिए सामने आए भारत के पूर्व क्रिकेटरों के नाम, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

Google Oneindia News

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारतीय टीम ने नाकामी देखी है। फिलहाल फुटबॉल वर्ल्ड कप चल रहा है जहां पर ब्राजील जैसी टीमों को हमेशा एक फेवरेट मानने का कारण है उनके देश में इस खेल की दीवानगी। यही हाल यूरोप की बड़ी टीमों के बीच देखा जा सकता है। भारत भी क्रिकेट की दुनिया का यूरोप और ब्राजील दोनों है लेकिन जब बात वर्ल्ड कप की आती है तो वह कई बार इतना ही अच्छा नजर आता है जितनी की भारत की खुद की फुटबॉल टीम।

BCCI new Senior selection committee is all set for its new member

क्रिकेट पर इतना मोटा पैसा कमा रहे और खर्च कर रहे बीसीसीआई के लिए यह बड़ी आलोचना की बात होनी चाहिए। एक के बाद एक वर्ल्ड कप ऐसे गंवाना जैसे आप कोई नौसिखिए हो, अब बेतुकी बात लगती है। आईपीएल का हल्ला पूरे विश्व में बजवाने के बाद भी इसी फॉर्मेट में लगातार वर्ल्ड कप हार मिलना सहनीय नहीं है। इसलिए बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सबसे पहले सीनियर सिलेक्शन कमेटी को ही हटा दिया है। ये एक बड़ा बदलाव लगता है।

रोते हुए कोरियाई कप्तान का ढांढस बंधाने की जगह सेल्फी लेने लगा घाना का स्टॉफ मेंबर, VIDEO वायरलरोते हुए कोरियाई कप्तान का ढांढस बंधाने की जगह सेल्फी लेने लगा घाना का स्टॉफ मेंबर, VIDEO वायरल

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली टीम जा चुकी है और नई सिलेक्शन कमेटी का गठन होना तय है जिसके लिए देश भर से बीसीसीआई ने आवेदन मंगवाए हैं। इसके लिए भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने एप्लाई कर दिया है जिसमें नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, हेमांग बदानी, शिव सुंदर दास और अजय रात्रा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ESPNCricinfo के अनुसार यही जानकारी दी गई है। ये सभी हैवीवेट नाम हैं जिसके लिए बीसीसीआई एक सलाहकार कमेटी का गठन कर सकता है जो नई सिलेक्शन कमेटी को चुने।

नयन मोंगिया भारत के पूर्व विकेटकीपर रह चुके हैं जिन्होंने 90 के दशक में बहुत क्रिकेट खेला। हालांकि वे एक औसत बल्लेबाज थे पर कीपर शानदार थे। हेमांग बदानी भी मोंगिया के दौर के आसपास खेलते रहे। वे बाए हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे जिनको कम ही मौके मिले। शिव सुंदर दास ने 2000 के दशक की शुरुआत में टेस्ट मैच ओपनर के तौर पर पहचान बनाने की सफल शुरुआत की लेकिन वे आक्रामक होने के बावजूद अपने खेल को आगे बढ़ाने में नाकामयाब रहे। अजय रात्रा एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे जिन्होंने कुछ ही इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Comments
English summary
BCCI new Senior selection committee is all set for its new members which includes several ex cricketers names
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X