क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आयरलैंड रवाना होने से पहले Team India को मिलेगा 3 दिन का ब्रेक, द्रविड़-पंत और अय्यर जाएंगे इंग्लैंड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई।

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। अब टीम इंडिया (Team India) अपने अगले मिशन इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटेगी। हालांकि, इंग्लैंड सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए आयरलैंड जाने वाली टीम को बीसीसीआई ने 3 दिन का ब्रेक देने का फैसला किया है। वहीं, हेड कोच राहुल द्रविड़, विकेटकीपर ऋषभ पंत और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सोमवार की सुबह लंदन के लिए रवाना होंगे।

Team India

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को पीटीआई को दिए अपने बयान में बताया कि, ''आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी तीन दिन के ब्रेक के लिए घर जा रहे हैं। कोई बायो-बबल नहीं है। खिलाड़ी और स्टाफ के साथ उनके परिवार के सदस्य आयरलैंड नहीं जाएंगे। कुछ खिलाड़ी आईपीएल के बाद से लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में उचित है कि वे घर पर कुछ समय बिताएं।''

23 जून को मुंबई में मिलेंगे सभी खिलाड़ी

Recommended Video

IND vs IRE: Ireland Tour के लिए Team India का ऐलान, Pandya टीम के कप्तान | वनइंडिया हिंदी *Cricket

माना जा रहा कि आयरलैंड जाने वाली टीम के सभी खिलाड़ी 23 जून को मुंबई में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ एकत्र होंगे। बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, ''लक्ष्मण और खिलाड़ी 23 तारीख तक मुंबई में होंगे और अगले दिन डबलिन के लिए उड़ान भरेंगे। चूंकि वे पहले से ही एक सीरीज से आ रहे हैं, इसलिए आपको एकजुट होने के लिए ज्यादा समय की आवश्यकता नहीं है। साथ ही यह दो मैचों की सीरीज है, इसलिए आपको अभ्यस्त होने के लिए बहुत समय की जरूरत नहीं होगी।"

बता दें कि राहुल द्रविड़ इंग्लैंड में सीनियर टीम के जुड़ेंगे, इसलिए वीवीएस लक्ष्मण को आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। लक्ष्मण के अलावा सपोर्टिंग स्टाफ में सीतांशू कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली भी नजर आएंगे।

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 26 जून और दूसरा 28 जून को मलाहाइड में खेला जाएगा। इसी दौरान इंग्लैंड में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम लिस्टशायर के साथ 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इंग्लैंड दौरे पर टीम को एक टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। पिछले साल रिशेड्यूल किया गया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा।

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें-'अभी और भी अच्छी चीजें होने वाली हैं', टीम इंडिया में मौका मिलने के बाद राहुल त्रिपाठी ने भरी हुंकारये भी पढ़ें-'अभी और भी अच्छी चीजें होने वाली हैं', टीम इंडिया में मौका मिलने के बाद राहुल त्रिपाठी ने भरी हुंकार

Comments
English summary
bcci give three day break for hardik pandya led team india before ireland tour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X