क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ban vs Afg: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 अगस्त: एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में 131 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था। इसके साथ ही अफगानिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

ये भी पढ़ें: IND vs HKG: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-हांगकांग का मैच; ये हो सकती है प्लेइंग 11ये भी पढ़ें: IND vs HKG: जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-हांगकांग का मैच; ये हो सकती है प्लेइंग 11

राशिद-मुजीब ने झटके 3-3 विकेट

राशिद-मुजीब ने झटके 3-3 विकेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नईम का विकेट गिरा। नईम ने 8 गेंदों पर 6 रन बनाए। इसके बाद अनामुल हक ने 5, कप्तान शाकिब अल हसन ने 11, मुशफिकुर रहीम ने 1, अफिफ हुसैन ने 12, महमूदुल्लाह ने 25 और महेदी हसन ने 14 रन बनाए। मोसादेक हुसैन 31 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। नजीबुल्लाह ज़दरान (43) और इब्राहिम ज़दरानी (42) की नाबाद पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। अफगानिस्तान की ओर से हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 23, गुरबाज़ ने 11, कप्तान नबी ने 8 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
  • अफगानिस्तान: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

  • अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, अफसर ज़ज़ई, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, हशमतुल्ला शाहिदी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह ज़दरान, नूर अहमद, उल रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। इनमें निजात मसूद, कैस अहमद और शराफुद्दीन अशरफ शामिल हैं।
  • बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, परवे हुसैन, एमोन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद।

Comments
English summary
Asia Cup 2022 Ban vs Afg Bangladesh live Afghanistan won the match by 7 wickets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X