क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस खिलाड़ी को विशाखापट्टनम की जीत का असली 'Showman' मानते हैं आशीष नेहरा

भारत की जीत में सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। चहल के शानदार प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।

Google Oneindia News
Yuzvendra Chahal

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला टीम इंडिया ने 48 रन से जीता। लगातार तीसरी बार टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 179 का स्कोर बनाया था। अफ्रीकी टीम के सामने 180 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 131 के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत की जीत में सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। चहल के शानदार प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।

ये भी पढ़ें: रोहित, विराट और युवराज जैसे दिग्गजों को पछाड़ सबसे आगे निकले Ishan Kishan, बनाए ये रिकॉर्ड्सये भी पढ़ें: रोहित, विराट और युवराज जैसे दिग्गजों को पछाड़ सबसे आगे निकले Ishan Kishan, बनाए ये रिकॉर्ड्स

चहल की तारीफ में क्या बोले नेहरा जी

चहल की तारीफ में क्या बोले नेहरा जी

क्रिकबज के शो पर चहल की तारीफ करते हुए आशीष नेहरा ने कहा, "केवल कुछ ही बार हमने आरसीबी के लिए हर्षल पटेल को पावरप्ले में गेंदबाजी करते देखा है। इस बार वह पालरप्ले के आखिरी ओवर में बॉलिंग करने आए और एक विकेट भी लिया। लेकिन इस मुकाबले के सबसे बड़े शो मैन युजवेंद्र चहल थे। उन्होंने आज अपनी लंबाई और गति में बहुत अच्छा बदलाव किया। पिछले मैच के बाद चहल ने सोचा होगा कि वह थोड़ा रक्षात्मक था।'' नेहरा ने आगे कहा, "चहल ने अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को पूरी तरह से फंसा लिया था। अफ्रीकी मिडिल ऑर्डर को उन्होंने पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। जब तक मैच में चहल के पहले 3 ओवर समाप्त हुए थे साउथ अफ्रीका के हाथों से मैच निकल चुका था।''

20 रन देकर लिए 3 विकेट

20 रन देकर लिए 3 विकेट

युजवेंद्र चहल ने मैच में 20 रन खर्च किए और 3 विकेट लेने में सफल रहे। चहल ने ड्वेन प्रिटोरियस (20), रासी वैन डेर डूसेन (1) और पिछले मुकाबले के हीरो हेनरिक क्लासेन (29) को आउट किया। इससे पहले दिल्ली और कटक में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पहले मुकाबले में चहल ने 2.1 ओवर में बिना विकेट लिए 26 रन दे डाले थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवरों में कुल 49 रन लुटाए थे। तीसरे मैच में मैच जिताऊ प्रदर्शन कर वाकई में उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा।

अश्विन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

अश्विन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

युजवेंद्र चहल भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। तीसरे मैच में दो विकेट लेने के साथ ही उन्होंने आर अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ा। चहल अभी तक खेले 245 टी20 मैचों में 278 विकेट ले चुके हैं। वहीं, अश्विन के नाम पर 282 मैचों में 176 विकेट दर्ज है। तीसरे नंबर पर पीयूष चावला आते हैं, जिन्होंने 270 विकेट चटकाए और चौथे पर अमित मिश्रा (262) का नाम आता है। भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने का रिकॉर्ड भी चहल के नाम पर दर्ज है। 57 मैचों में वह अब तक कुल 72 विकेट हासिल कर चुके हैं। दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह (67) और तीसरे पर भुवनेश्वर कुमार (630 का नाम आता है।

English summary
ashish nehra praise Yuzvendra Chahal for his match winning performance vs south africa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X