क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dinesh Karthik की तारीफ में बोले पूर्व भारतीय दिग्गज- ‘वो जानता है कि पारी को कैसे संभाला जाए’

क्रिकेट के गलियारों में भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

Google Oneindia News
Dinesh Karthik

नई दिल्ली: क्रिकेट के गलियारों में भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 55 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और दो छक्के भी देखने को मिले। उन्होंने 26 गेंदों में अपने T20I करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के जानकारों के मुंह पर भी दिनेश कार्तिक का ही नाम सुनने को मिल रहा है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।

ये भी पढ़ें:'इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार नहीं हैं रोहित-विराट, राहुल की फिटनेस ने भी किया काम खराब'ये भी पढ़ें:'इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार नहीं हैं रोहित-विराट, राहुल की फिटनेस ने भी किया काम खराब'

Recommended Video

Ind vs SA: Hardik Pandya ने दिनेश कार्तिक को बताया Inspiration | वनइंडिया हिन्दी | *Cricket
नेहरा जी भी बने DK के फैन

नेहरा जी भी बने DK के फैन

क्रिकबज के शो पर आशीष नेहरा ने कार्तिक की पारी के बारे में बात करते हुए कहा, ''किसी सीनियर प्लेयर के लिए ऐसा कमबैक करना कभी आसान नहीं होता। उन्होंने सीरीज में अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह एक बड़ी पारी की तलाश में थे। जबकि वह अच्छा कर रहे थे, उन्हें आज छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए और अर्धशतक बनाते हुए देखकर अच्छा लगा। आप एक अनुभवी खिलाड़ी से यही उम्मीद करते हैं।'' उन्होंने आगे कहा, ''कार्तिक को फिनिशर के रूप में चुना गया था, लेकिन वे यह भी बखूबी जानते हैं कि जरूरत पड़ने पर पारी को कैसे संभाला जाता है। टीम मैनेजमेंट उनके प्रदर्शन से जरूर बहुत खुश होगा।''

पार्थिव भी हुए कार्तिक के मुरीद

पार्थिव भी हुए कार्तिक के मुरीद

इसी शो पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी दिनेश की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘'जब कार्तिक बैटिंग कर रहे थे, तब साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी ठीक नहीं थी, लेकिन उनके जैसे प्लेयर का रुतबा विपक्ष को ऐसी गलतियां करने पर मजबूर कर देता है। गेंदबाज से ज्यादा वह फील्ड के हिसाब से खेल रहे थे। जब स्क्वायर लेग और फाइन लेग सर्किल में थे, तो वह शुरू से ही उनके ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे।‘'

मुश्किल हालात में खेली दमदार पारी

मुश्किल हालात में खेली दमदार पारी

दिनेश कार्तिक की ये अर्धशतकीय पारी उस समय आई, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा दरकार थी। टीम इंडिया ने शुरुआती चार विकेट केवल 81 के स्कोर पर गंवा दिए थे। टीम की परिस्थितियों को देखकर लग नहीं रहा था कि स्कोर 150 के पार भी जा पाएगा, लेकिन कार्तिक को ये मंजूर नहीं था। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या (46) के साथ 33 गेंदों में 65 रन जोड़े। दोनों खिलाड़ी अफ्रीकी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। हार्दिक 31 गेंदों में 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, उनके आउट होने के बाद भी कार्तिक ने पारी को धीमा नहीं पड़ने दिया और शानदार फिफ्टी लगाई।

82 रन से जीता भारत

82 रन से जीता भारत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 169/6 का स्कोर बनाया। अफ्रीकी टीम के सामने सीरीज जीतने के लिए 170 का टारगेट था, लेकिन टीम 17वें ओवर में ही केवल 87 रन के स्कोर पर सिमट गई। मेजबान भारत ने ये मुकाबला 82 रन से जीता और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। 5 मैचों की सीरीज का निर्णायक मैच रविवार, 19 जून को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया अगर ये मुकाबला जीतने में सफल रही, तो ऋषभ पंत की अगुआई में पहली सीरीज जीतेगी।

Comments
English summary
Ashish Nehra praise dinesh Karthik for his maiden half century
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X