क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

43 डॉट बॉल्स, 4 ड्रॉप कैच और केएल राहुल... इन 3 गलतियों के चलते IPL ट्रॉफी से दूर रह गई लखनऊ

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एक हाईवोल्टेज एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया।

Google Oneindia News

LSG

नई दिल्ली, 25 मई: आईपीएल का 15वां सीजन बहुत ही रोमांचक अंदाज में अब क्वालीफायर-2 तक पहुंच चुका है। लेकिन इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एक हाईवोल्टेज एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मैच पर दोनों टीमें व उनके फैंस टकटकी लगाए बैठे थे। जहां, RCB ने 14 रन से कमाल की जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी की ओर एक कदम बढ़ाया।

Recommended Video

IPL 2022: Rajat Patidar to Harshal Patel, Heroes of RCB in Eliminator | वनइंडिया हिन्दी

तो वहीं लखनऊ को हार के साथ IPL 2022 से विदाई लेनी पड़ी। लेकिन इस हार में पूरा कुसूर LSG का ही रहा। जब केएल राहुल को आगे बढ़कर टीम को जिताने का जिम्मा उठाना चाहिए था, तब वह टुक-टुक पारी खेलते नजर आए। इतना ही नहीं उनकी खराब फील्डिंग से भी टीम को काफी नुकसान हुआ। जी हां, मैच के दौरान उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसी गलतियां की, जिसके चलते उन्हें मैच गंवाना पड़ा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 गलतियों के बारे में बताते हैं...

ये भी पढ़ें: अर्जुन को एक भी मौका ना मिलने पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे करते हैं इन कंडीशंस से डीलये भी पढ़ें: अर्जुन को एक भी मौका ना मिलने पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे करते हैं इन कंडीशंस से डील

{document1}

बल्लेबाजों ने खेली 43 डॉट बॉल

बल्लेबाजों ने खेली 43 डॉट बॉल

टी20 फॉर्मेट में डॉट बॉल खेलना किसी बड़े गुनाह से कम नहीं है। ऐसे में बल्लेबाज ओवर में बड़ा शॉट देखे ना देखे, लेकिन सिंगल-डबल लेकर पारी को चलाते रहने की ओर देखते हैं। लेकिन RCB vs LSG के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच में मानो लखनऊ के बल्लेबाजों ने कुल 43 डॉट बॉल खेलीं, जिसका मतलब है कि लगभग 7 ओवर में लखनऊ का बल्ला चला ही नहीं। अब जब आप रन बनाने को ही नहीं देखेंगे, तो भला 208 रनों का टार्गेट चेज करना कैसे संभव हो पाएगा। ये डॉट बॉल्स बाद में यकीनन लखनऊ को काफी चुभी होंगी। लखनऊ की तरफ से दीपक हूडा ने 26 गेंदों पर 45 रन की एक आक्रामक पारी खेली थी, लेकिन उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने वो आक्रामकता नहीं दिखाई, जिसकी टीम को बेहद जरूरत थी। आखिर में टीम को 14 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसलिए उनकी इस हार की एक बड़ी वजह बल्लेबाजों द्वारा खेली गईं ये 43 डॉट बॉल्स रहीं।

खराब फील्डिंग

खराब फील्डिंग

'कैच पकड़ो, मैच पकड़ो' ये कहावत आपने कमेंटेटर्स के मुंह से कई बार सुनी होगी और इस बात में कोई शक नहीं है कि ये सोला आना सच है। लेकिन RCB के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच में लखनऊ की ओर से बेहद खराब फील्डिंग देखने को मिली। कमाल के फील्डर माने जाने वाले केएल राहुल ने भी कैच टपकाया। RCB की पारी के दौरान लखनऊ के फील्डर्स ने कुल 4 कैच ड्रॉप किए। मानो इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों का नसीब पूरी तरह से उनका साथ दे रहा था। बार-बार मिले जीवनदान ने आरसीबी को मैदान पर अपनी पकड़ बनाने में मदद की और उन्होंने 208 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर, वहीं से अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर ली थी।

केएल राहुल बने हार के विलेन

केएल राहुल बने हार के विलेन

KL Rahul एक मंझे हुए बल्लेबाज हैं, जिनकी बल्लेबाजी के चर्चे हर तरफ हैं। वह इस सीजन भी 2 शतक लगा चुके हैं। ऐसे में 208 रनों के लक्ष्य को चेज करते हुए केएल के बल्ले से एक तूफानी पारी की उम्मीद थी। चूंकि शुरुआत में ही क्विंटन डी कॉक अपना अहम विकेट गंवाकर पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में राहुल ने जिम्मेदारी तो ली और वह 19वें ओवर तक क्रीज पर डटे भी रहे, लेकिन उन्होंने एक धीमी पारी खेलकर फैंस का दिल तोड़ दिया। केएल ने इस मैच में 43 गेंदों पर फिफ्टी बनाई। हालांकि इसके बाद उन्होंने गेयर बदलकर और तेजी से रन बनाना शुरू किया था। मगर तब तक काफी देर हो गई थी और हेजलवुड ने उन्हें आउट कर, लखनऊ की उम्मीदों को तोड़कर रख दिया था। केएल की ये धीमी पारी लखनऊ की हार का एक बड़ा कारण रही।

Comments
English summary
3 reasons of lsg lost against rcb in ipl eliminator Kl Rahul
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X