
Sidhi news : गौशाला में घुसकर बाघ ने किया हमला, एक गाय और दो बैल को उतारा मौत के घाट

Sidhi news : सीधी जिले में वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है कहीं तेंदुए का आतंक तो कहीं सूअर इन सबके बीच हाथियों की आमद ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है लेकिन अब कुसमी क्षेत्र में बाघ के आतंक से लोग परेशान हैं यहां तक कई लोग बाघ के हमले से घायल होकर अस्पताल तक पहुंच चुके हैं ।
ताजा मामला जिले के संजय टाइगर रिजर्व के जनपद पंचायत कुसमी में देखने को मिला जहां नवानगर गांव में बाघ ने गौशाला का बड़ा तोड़कर दो बैल एक गाय को मार दिया इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
विश्राम सिंह पिता हरिहर सिंह के 2 बैल एवं एक गाय के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया। यह घटना रविवार देर रात की है। इसमें दो बैल की मौत हो गई। गाय सहित कई जानवर गंभीर घायल है।
पशुपालक ने दी जानकारी
विश्राम सिंह ने जानकारी दी कि रात लगभग 2 बजे गोशाला से गोवंशो की आवाज आई। इससे जाकर वहां देखा तो 1 बैल पर बाघ पर हमला कर चुका था। बाघ गोशाला से जा चुका था। वह वापस आकर घर में सो गए, लगभग 3 बजे बाघ ने दूसरी बार हमला किया। इसमें 1 बैल व 1 गाय को घायल कर फिर चला गया। अब तीनों जानवरों की मौत हो चुकी है।
पशुपालक ने सोमवार को वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी। इस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां मां का मुआयना करने के बाद मुआवजे की बात कही। बताते चलें कि संजय टाइगर रिजर्व से जुड़े गांव में आए दिन शिकार की घटनाएं सामने आ रही है।