शिमला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रियंका ने भाई की मौजूदगी में ली शिमला वाले बंगले में एंट्री, यहां 2 दिन और रुकेंगे राहुल गांधी

Google Oneindia News

शिमला। कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी की मौजूदगी में प्रियंका गांधी ने शिमला के पास छराबड़ा में बने अपने आलीशान बंगले में एंट्री ली। इस प्रोग्रोम में प्रियंका की ओर से भाई समेत कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया। यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस के भी कई बड़े नेता शिरकत नहीं कर पाए। अपनी बहन प्रियंका के लिए राहुल गांधी छराबड़ा के पांच सितारा होटल वाइल्ड फ्लावर हाल में ही रुके।

शिमला में बिताई राहुल ने रात, सुबह बहन के यहां पूजा की

शिमला में बिताई राहुल ने रात, सुबह बहन के यहां पूजा की

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने शिमला में भरी सर्दियों की बीच स्वेटर जैसी जैकेट पहनी। होटल में रात गुजरने के बाद सुबह ब्रेकफास्ट किया। इसके बाद उन्होंने प्रियंका के बंगले का रूख किया और गृह प्रवेश के लिये आयोजित पूजा में भाग लिया।

सोनिया नहीं दिखीं

सोनिया नहीं दिखीं

वहीं, राहुल प्रियंका के अलावा उनकी मां सोनिया गांधी यहां नहीं दिखीं। जबकि, इस बंगले का डिजाइन खुद सोनिया गांधी ने ही फाइनल किया था। मगर, गृह प्रवेश कार्यक्रम में वह नहीं आ सकीं। यह पहला मौका है जब सोनिया बेटी के साथ नहीं हैं। जबकि बंगले के डिजाइन से लेकर निर्माण के हर पहलू को सोनिया गांधी स्वयं शिमला आकर मॉनिटर करती रही हैं।

कांग्रेस नेता केहर सिंह ने संभाली व्यवस्था

कांग्रेस नेता केहर सिंह ने संभाली व्यवस्था

बंगले के केयरटेकर कांग्रेस नेता केहर सिंह खाची इस दौरान मौजूद रहे। उनके जिम्मे ही आज का कार्यक्रम था। आयोजन के चलते यहां ब्रगले के आसपास खासी चहल-पहल रही। सारे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा।

ऐसे तैयार हुआ था भव्य बंगला

ऐसे तैयार हुआ था भव्य बंगला

प्रियंका के बंगले का निर्माण शहर के मशहूर बिल्डर तेंजिन ने किया। बंगला बनकर जब तैयार हुआ तो सोनिया-प्रियंका को पसंद नहीं आया। इसके बाद छत सहित भवन के अधिकांश हिस्सों को गिरा कर पुन: निर्माण किया गया। बता दें कि ये बंगला ठीक राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के साथ ही बनकर तैयार हुआ है। इसके लिए बहुत जमीन घेरी गई। प्रियंका को यह जमीन खरीदने की अनुमति उन्हें एसपीजी स्टेटस के चलते दी गई। यह जगह 4 हजार वर्ग मीटर बताई जाती है।

राहुल गांधी दो दिन शिमला में ही रुकेंगे

राहुल गांधी दो दिन शिमला में ही रुकेंगे

राहुल गांधी शुक्रवार तक शिमला में ही रुकंगे। हालांकि, उनका बुधवार शाम दिल्ली वापिस लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन अब दो दिन राहुल गांधी शिमला में ही रूकेंगे।

डायरेक्टर को भाजपा से टिकट दिलाने यूपी आया ये एक्टर, बोला- गुजरात में 80 फिल्मों में काम किया, वहां किंग हूं!डायरेक्टर को भाजपा से टिकट दिलाने यूपी आया ये एक्टर, बोला- गुजरात में 80 फिल्मों में काम किया, वहां किंग हूं!

Comments
English summary
congress chief Rahul Gandhi arrives in Shimla with sister Priyanka
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X