क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Satna news : मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का अनूठा प्रदर्शन, 20 दिनों से टावर में चढ़कर लगा रहे गुहार

पावरग्रिड कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर किसान हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गए। किसान पिछले कई सालों से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक समस्या नहीं सुलझी।

Google Oneindia News
5 farmers climbed the tower

Satna news : सतना जिले में मुआवजे की मांग को लेकर 20 दिन से टावर पर चढ़े किसानों को नीचे उतारने पुलिस और प्रशासन की कोशिश जारी है। लेकिन किसान इस बार मुआवजे से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं हैं। जिले की उचेहरा तहसील एरिया के ग्राम पिथौराबाद में किसान मुआवजे की मांग को लेकर जान जोखिम में डालने वाला आंदोलन कर रहे हैं। ये किसान बिरसा मुंडा जयंती के दिन से ही हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि पॉवर ग्रिड कंपनी ने उनकी भूमि ले ली लेकिन मुआवजा अब तक नहीं दीया। पिछले कई सालों से मुआवजे की मांग करने के बाद भी इनकी समस्या का निराकरण आज तक नहीं हो पाया है।

टावर लाइन में खाट बांधकर चढ़े हुई

टावर लाइन में खाट बांधकर चढ़े हुई

किसानों का कहना है कि उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय ने मुआवजे की दर भी निर्धारित की थी‌। इसके बावजूद समस्या का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया, इसीलिए किसानों को जोखिम भरा यह कदम उठाना पड़ा है। ये 5 किसान टॉवर पर खाट बांधकर टावर में चढ़े हुए हैं। जान जोखिम में डाल करीब 20 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी वे नीचे उतरने को तैयार नहीं है।

Recommended Video

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का अनूठा प्रदर्शन, 20 दिनों से टावर में चढ़कर लगा रहे गुहार
मैहर बीजेपी विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

मैहर बीजेपी विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

टॉवर पर चढ़े किसान रजनीश कुशवाह, शिवकुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा रामनाथ कोल, मातादीन कोल हैं, जिन्होंने जन संकल्प किया है कि मुआवजा मिलेगा तभी वे टावर से उतरेंगे। किसानों की जिद को देखते हुए मैहर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सूबे के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पीड़ित किसानों की मांगो का समाधान कराने की मांग की है। उन्होंने किसानों को विधि सम्मत मुआवजा निर्धारित करा कर भुगतान कराने के लिए पत्र में लिखा है।

किसानों से मिलने पहुंचे एसडीएम

किसानों से मिलने पहुंचे एसडीएम

रविवार को उचेहरा एसडीएम हेमकरण धुर्वे व नागौद थाना प्रभारी दलबल के साथ पिथौराबाद पहुंचे और टावर पर चढ़े किसानों से संवाद किया। एसडीएम ने कहा कि आप लोग नीचे उतर आईए सभी किसानों को लेकर पावर ग्रिड के खिलाफ हाइकोर्ट चलते हैं। वहां पर मुआवजे के लिए याचिका लगाएंगे। इस पर टावर पर चढ़े किसान ने कहा कि साहब 10 साल से भटक रहे हैं अभी तक हाईकोर्ट क्यों नहीं गए। एसडीएम लगभग एक घंटे तक टावर के नीचे खड़े रहे लेकिन किसान बिना मुआवजा लिए टावर से उतरने को तैयार नहीं हुए। जब एक घंटे की समझाइस के बाद भी किसान नहीं माने तो नागौद थाना प्रभारी ने कहा, नीचे नहीं उतरेंगे फिर से थाने में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इस पर किसान बाले पुलिस को जितने मामले दर्ज करना हो करे, लेकिन अब मुआवजा मिलने के बाद ही नीचे आएगे।

जून महीने में भी चढ़े थे टावर में

जून महीने में भी चढ़े थे टावर में

बताते चलें कि पूर्व में भी जून माह में कुछ किसानों ने 15 दिन तक हाईटेंशन टावर में चढ़कर प्रदर्शन किया था। उस समय जिला प्रशासन ने किसानों को वचन दिया था, जिसके बाद वे नीचे उतर गए थे। लेकिन 5 माह बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका. जिसके बाद ये 5 किसान अनिश्चितकाल के लिए टावर पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Shahdol News : जान पर खेलकर विद्युत कर्मियों ने की बांध में डूबे टावर की मरम्मत, ऊर्जा मंत्री ने की सराहनायह भी पढ़ें - Shahdol News : जान पर खेलकर विद्युत कर्मियों ने की बांध में डूबे टावर की मरम्मत, ऊर्जा मंत्री ने की सराहना

Comments
English summary
Satna News, 5 farmers climbed Pithorabad tower, protest, land compensation, 20 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X