सागर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अजब-गजब: कुत्ते-कुतिया की शादी में भी 'लव-जिहाद', संगठनों के विरोध के बाद शादी कैंसिल

मुस्लिम घर का पालतू कुत्ता—हिन्दू घर की पालतू कुतिया के प्रेम—विवाह के बीच हिन्दू संगठन आ गए। दरअसल बिलहरा में किए जा रहे पालतू कुत्तों के विवाह में लोगों को लव—जिहाद नजर आया। विरोध शुरू हुआ तो, शादी कैंसिल कर दी गई है।

Google Oneindia News

 कुत्ता-कुतिया की शादी का किया विरोध, मालिकों ने मांगी माफी

मप्र के सागर के बिलहरा गांव में पालतू कुत्ते-कुतिया की शादी में धार्मिक विचारधारा वाले संगठन रोड़ा बन गए और शादी रुकवाने के लिए पुलिस थाने तक पहुंच गए। दरअसल हिन्दू संगठनों के लोगों ने कुत्ते राजा और ​कुतिया काजल की शादी में हिन्दू रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में ज्ञापन दिया था। इसके बाद कुत्ते के मालिक हलीम खान और कुतिया के मालिक मंदे यादव ने माफी मांगते हुए जानवरों की शादी कैंसिल कर दी है।

 कुत्ता-कुतिया की शादी का किया विरोध, मालिकों ने मांगी माफी

दरअसल, राजा बिलहरा में कराई जा रही कुत्ता राजा और कुतिया काजल की शादी के मामले में हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस चौकी में ज्ञापन सौंपा है, जिसके बाद कुत्ता-कुतिया मालिक ने माफीनामा देकर शादी को रोक दिया है। दरअसल, राजा बिलहरा में हलीम खान अपने पालतू कुत्ते राजा की शादी मंदे यादव की पालतू कुतिया काजल से करा रहे थे। दोनों की शादी की बात पक्की होने के बाद 24 फरवरी को सगाई कार्यक्रम रखा था। जिसमें सगाई की रस्म इंसानों की तरह ही पूरी की गई थी। गांव के कुछ लोग इस सगाई कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ढोल-नगाड़ों पर लोगों ने डांस किया था। कुत्ता-कुतिया की शादी की तारीख नवरात्र की भाईदूज के दिन की तय हुई थी।

Recommended Video

Gurugram में Dogs की अनोखी शादी, सजाया मंडप, स्वीटी का हो गया शेरू | वनइंडिया हिंदी | *News

Bageshwardham: धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिगराम, आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट के बावजूद जमानत पर रिहा Bageshwardham: धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिगराम, आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट के बावजूद जमानत पर रिहा

हिन्दू संगठनों ने पुलिस थाने में दिया ज्ञापन, माफी मांगे दोनों पक्ष
मामला सामने आते ही हिन्दू संगठनों ने विरोध किया। बीते रोज राजा-बिलहरा पुलिस चौकी पहुंचकर विश्व हिंदू, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा, उन्होंने ज्ञापन में कहा कि हिन्दू रीति-रिवाज के साथ खिलवाड़ कर कुछ असामाजिक तत्व कुत्ता-कुतिया की शादी करा रहे है। उन्होंने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर संबंधितों से माफी मंगवाकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मामले में कुत्ता और कुतिया के मालिकों ने संगठनों के विरोध के बाद माफी भी मांग ली और राजा-काजल की शादी करने का इरादा भी त्याग दिया है।

Comments
English summary
Hindu organizations came in between the love-marriage of a pet dog of a Muslim house and a pet bitch of a Hindu house. In fact, people saw love-jihad in the marriage of pet dogs being done in Bilhara. When protests started, the marriage was cancelled.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X