सागर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अपराध: 5 द‍िन, 2 राज्‍य और 10 ज‍िलों में सर्च‍िंग, अपहरण, लूट और हत्‍या के 5 आरोपी ग‍िरफ्तार

Google Oneindia News

सागर, 18 जून। मप्र के सागर ज‍िले के जरुवाखेडा में नकली क्राइम ब्रांच अफसर बनकर सराफा व्‍यापारी का अपहरण, लूट और हत्‍या करने के आरोप‍ियों को पुल‍िस ने पांच द‍िन की मेहतन के बाद ग‍िरफ्त में ले ल‍िया। इसके ल‍िए पुल‍िस ने अलग-अलग टीमें बनाकर 2 राज्‍यों में करीब 10 ज‍िलों में पतासाजी व सर्च‍िंग की थी। आख‍िर पांचवे द‍िन सफलता लगी और आरोप‍ी श‍िकंजे में आ गए।

सराफा व्‍यापारी का अपहरण कर लूट और हत्‍या का खुलासा

सागर रेंज के आईजी अनुराग शर्मा व एसपी तरुण नायक ने बताया कि 12 जून को जरुवाखेडा में सराफा व्‍यापारी मुन्‍नालाल जैन, व‍िमल ज्‍वेलर्स के यहां कार से पहुंचे थे। चोरी में पूछताछ के नाम पर उसको कार में बैठाकर अपहरण कर ले गए। उससे जानकारी न‍िकालने के बाद उसे नशीला पेय पदार्थ प‍िलाकर बेहोश कर द‍िया। दोबारा लौटकर आए और दुकान से सारा सोना-चारी, जेवर व नकदी लूट कर ले गए। पहचान छ‍िपाने के ल‍िए व्‍यापारी मुन्‍नालाल की गला दबाकर हत्‍या कर दी और पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।

कडी से कडी जोडते गए और आरोप‍ी पकडे गए
पुलिस ने अलग-अलग जगह से अपहरण, लूट व हत्या के मामले के पांच आरोपि‍यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 30 लाख 79 हजार रुपए नकद, 400 ग्राम सोना, 50 क‍िलोग्राम चांदी ज‍िसकी कुल कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक व वारदात में उपयोग किए गए चार पहिया वाहन को जब्त कर ल‍िया है।

खुरई, बीना, भोपाल, इंदौर, रीवा के आरोपी शाम‍िल
पुलिस के अनुसार वारदात में रीवा जिले के गुढ़ाथाना क्षेत्र के धांधी गांव निवासी 28 वर्षीय अतुल वर्मा पिता हीरालाल वर्मा, भोपाल के अयोध्या बायपास रोड जीत होम्स निवासी 40 वर्षीय रूपेश शिरोडे पिता मधुकर शिरोडे, निवासी जीत होम्स भोपाल, 40 वर्षीय गौरव त्रिवेदी पिता रमेशचंद त्रिवेदी, राजगढ़ जिले के पचौर निवासी 21 वर्षीय देवराज गुर्जर पिता केशर सिंह गुर्जर, खुरई निवासी धर्मेंद्र व भोपाल निवासी आकाश राय ने मिलकर की थी। पुल‍िस ने पांच आरोपित अतुल वर्मा, रूपेश शिरोडे, गौरव त्रिवेदी व देवराज गुर्जर व खुरई के धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर ल‍िया है। भोपाल से लूट की राश‍ि व सोना-चांदी बरामद कर ल‍िया है। अभी बीना निवासी आकाश राय फरार है।

Comments
English summary
Bullion trader Munnalal Jain had reached Vimal Jewelers by car. In the name of interrogation in the theft, he was kidnapped by sitting in the car. After extracting information from him, he made him unconscious after drinking intoxicating drinks. Came back again and robbed all the gold-chari, jewelery and cash from the shop. To hide his identity, the businessman Munnalal was strangled to death and set on fire by pouring petrol.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X