राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजकोट: 'मुझे मार दो...', लापता हॉस्पिटल कर्मचारी पर डॉक्टर के जुल्म का वीडियो वायरल

Google Oneindia News

Gujarat news, राजकोट। गुजरात में सुत्रापाडा के प्रासली गांव का एक युवक राजकोट के लाइफ केयर हॉस्पिटल में काम करता था। मयूर मोरी नामक ये युवा पिछले 22 दिनों से लापता है और परिवार समेत सभी लोग उसको खोजने में लगे हुए हैं कि तभी इस युवक का एक चौंकाने वाला वीडियो आया है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि हॉस्पिटल के डॉक्टर श्याम राजाणी और कुछ लोगों ने इस युवक को कार में कैद किया है। किसी बात के लिए युवक को धमकाया जा रहा है। युवक कह रहा है कि इस तरह के अत्याचार करने से अच्छा है कि आप लोग मुझे मार दें। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

एक्सयूवी में युवक पर अत्याचार

एक्सयूवी में युवक पर अत्याचार

वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक्सयूवी कार में अस्पताल के डॉक्टर श्याम राजाणी और मयूर सहित चार लोग हैं। इसमें से दो लोग मयूर को पीछे की सीट पर धमका रहे हैं। सामने की सीट पर बैठा युवक वीडियो उतार रहा है। पीछे की सीट पर बैठे दोनों युवक हमला करके मयूर को कुछ स्वीकार करने के लिए कह रहे हैं। इस बीच, युवक को पीटा जा रहा है और उसके हाथ-पैर बांधकर उससे छेड़छाड़ की जा रही है। मयूर खुद को छोड़ने का अनुरोध करते कह रहा है कि, इस तरह के अत्याचार करने के बजाय बेहतर है कि आप लोग मुझे मार दें।

मयूर को पीटने की बात कबूली

मयूर को पीटने की बात कबूली

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्सयूवी कार कब्जे में ली थी और डोक्टर श्याम समेत तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पूछताछ में तीनों ने एक्सयूवी कार में मयूर की पिटाई करने की बात स्वीकार की है। साथ ही डोक्टर ने याचिका दायर की है कि युवक उसे अपशब्द कहता था और अस्पताल में महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ भी करता था। डॉक्टर ने इस वायरल वीडियो के बारे में स्पष्ट किया है कि छेड़छाड़ के आरोप के बाद मयूर को पीटा गया था। हलांकि इस अस्पताल के आसपास के लोगों के अनुसार, डॉक्टर का चरित्र संदिग्ध होने की जानकारी मिल रही है।

हिरासत में डॉक्टर से पूछताछ

हिरासत में डॉक्टर से पूछताछ

मयूर के परिवार की मानें तो उसके गायब होने के पीछे डॉक्टर श्याम राजाणी का हाथ था। परिवार के सदस्यों के अनुसार, उनके बेटे ने डोक्टर द्वारा मारे जाने के बाद से परिवार से कोई संपर्क नहीं किया है। इतना ही नहीं मयूर के साथ काम करने वाले एक युवक ने कहा कि मयूर के पास डॉक्टर का कोई सबूत था। इसी सबूत के कारण, डोक्टर की पत्नी ने उसको तलाक दे दिया था। इसलिए डॉक्टर ने मयूर की ये हालत की है। फिलहाल पुलिस 22 दिनों से लापता मयूर को खोजने में जुटी है। इस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा डॉक्टर की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। हलांकि पूरा तथ्य मयूर के मिलने और पुलिस की जांच खत्म होने के बाद ही सामने आएगा। लेकिन फिलहाल यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

 चोर कहकर गांव वालों ने पेड़ से बांध लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस चोर कहकर गांव वालों ने पेड़ से बांध लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

English summary
Doctor held for lost employee case of Rajkot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X