राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गांव में घुसे 5 शेरों के झुंड ने मचाया तांडव, 67 भेड़-बकरियों को मार डाला

Google Oneindia News

Gujarat News, वेरावल। गुजरात में गिर सोमनाथ (Gir Somnath) जिले के डारी गांव में बीती रात पांच शेरों का झुंड आ घुसा। शेरों ने गांवभर में कोहराम मचा दिया। एक घर के बकरी-बाड़े पर हमला कर दिया। उस बाड़े में मौजूद दर्जनों भेड़ें नोंच-कुतरकर मार डालीं।

The pride of five lions killed 66 goats and one sheep in Gujarat village

पीड़ित गांववालों ने जैसे-तैसे वनविभाग अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद वन-कर्मियों ने घटनस्थल पर पाया कि शेर वहां से निकल चुके थे। कुछ भेड़ों को शेर अपने साथ जंगल में खचेर ले गए थे, जबकि ज्यादातर भेड़ें गांव में ही मरी पड़ी थीं। उनके अंग क्षति-विक्षित पड़े थे। जमीन खून से सनी हुई थी और कुछ भेड़ें घायल अवस्था में बिलबिला रही थीं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात करीब 5 शेरों का झुंड गांव में घुस आया था। शेरों को जहां जो शिकार मिला, उसे वहीं दबा लिया। सबसे दर्दनाक क्षण वे थे कि एक घर के बाड़े में 66 भेड़ और एक बकरे को नोंचकर मार डाला। कुछ भेड़ों को शेर अपने साथ ले भागे थे। गांववालों ने भीड़ में एकजुट होकर उन्हें वहां से खदेड़ने का प्रयास किया।

दूध लेकर लौट रहे भाई-बहन पर तेंदुए का हमला, 5 साल की बच्ची को मुंह में लिए फसल में छिपादूध लेकर लौट रहे भाई-बहन पर तेंदुए का हमला, 5 साल की बच्ची को मुंह में लिए फसल में छिपा

जिसके यहां बड़ी संख्या में ये भेड़ें शेरों ने मार डालीं, उस पीड़ित ग्रामीण की पहचान मालधारी जीवाभाई पाला के रूप में हुई है। वेरावल के डारी गांव की सीम में हिराभाई लाखाभाई सोलंकी का वहां पर खेत था। उसी खेत पर मालधारी जीवाभाई पाला की भेड़ों का बाड़ा था। शेरों के हमले से अब पूरे इलाके में लोग खौफजदा हो गए हैं। वहीं, वनतंत्र-अधिकारी उन्हें आश्वासन देने में लगे हैं।

नब्बे के दशक तक गुजरात देश में एकमात्र ऐसा राज्य था जहां शेर और बाघ दोनों बसते थे। हालांकि, फिर बाघ के दर्शन दुर्लभ हो गए, अब 27 साल फिर लौट पड़े हैंनब्बे के दशक तक गुजरात देश में एकमात्र ऐसा राज्य था जहां शेर और बाघ दोनों बसते थे। हालांकि, फिर बाघ के दर्शन दुर्लभ हो गए, अब 27 साल फिर लौट पड़े हैं

Comments
English summary
RAJKOT: The pride of five lions killed 66 goats and one sheep in Gujarat village
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X