राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गौभक्त की मौत के बाद इस गाय के दिल को पहुंची गहरी ठेस, रोज घर आकर बहाती है आंसू

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi , जूनागढ़। इंसान के लिए प्यार और लगाव की भावनाएं सिर्फ इंसान ही नहीं, पालतू पशुओं में भी अटूट होती हैं। गुजरात में एक गौ-पालक से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है, जिसमें उसकी गाय को लोग दाद दे रहे हैं। गौ-पालक की किसी वजह से मृत्यु हो गई थी। उसकी मौत से उसके घर पर मातम पसर गया। उसके ​परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, उसकी गाय भी बेसुध हो गई। वह उसकी मौत के एक हफ्ते बाद भी आंसू बहाती नजर आ रही है। वह दुख प्रकट करने लिए मृतक के घर आकर उसकी फोटो के सामने बैठ जाती है।

गौ-पालक की मौत से आहत हुई गाय रोज बहा रही आंसू

गौ-पालक की मौत से आहत हुई गाय रोज बहा रही आंसू

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई वह उस गाय का भक्त था। वह जूनागढ़ जिले में केशोद का रहने वाला था। उसका नाम उकाभाई खीमजीभाई कोटडिया था। बीते 25 अप्रैल को शहर के आंबावाड़ी क्षेत्र में उसकी मौत हो गई थी।

सगे-संबंधियों के साथ आती है घर, तस्वीर के सामने बैठ जाती है

सगे-संबंधियों के साथ आती है घर, तस्वीर के सामने बैठ जाती है

परंपरा के अनुसार, उसकी तेरहवीं के लिए उसके सगे-संबंधी उसके घर आते-जाते रहते हैं। मगर, उनके अलावा एक गाय भी रोज आती है। वह गाय मृतक की फोटो के सामने बैठ जाती है और वहीं आंसू बहाती नजर आती है।

घर में घुस मां-बाप के सामने ही 2 साल के मासूम को नोंच खाया तेंदुआ, लगातार हमलों से दहशतघर में घुस मां-बाप के सामने ही 2 साल के मासूम को नोंच खाया तेंदुआ, लगातार हमलों से दहशत

बेटे ने बताया- पिताजी ने ताउम्र गौ-सेवा की थी

बेटे ने बताया- पिताजी ने ताउम्र गौ-सेवा की थी

गाय के बारे में बताते हुए मृतक उकाभाई के पुत्र गिरीश कोटडिया ने कहा कि पिताजी गौभक्त थे। जीवनभर उन्होंने पूरे मन से ही गौमाता की खूब सेवा की। इस गाय के प्रति उनको खास लगाव था। वह प्रतिदिन उसको समय-समय पर रोटियां खिलाकर सहलाते रहते थे। जिसके चलते इस गाय को भी उनके प्रति खास लगाव हो गया। इसीलिए यह गाय उनकी अचानक मौत से बहुत दुःखी हुई है। अपना दुःख व्यक्त करने के लिए वह उनकी फोटो को देखकर आंसू बहाती है।'

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
Cow mourns the death of her owner in junagadh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X