राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत अग्निकांड के बाद सरकार ने मंगाई खास बॉल, इससे 6 सेकेंड में बुझाई जा सकेगी आग, देखें वीडियो

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। सूरत में हुए अग्निकांड को लेकर गुजरात के सभी बड़े शहरों में फायर सुरक्षा के इंतजाम किए जाने लगे हैं। ऐसे में राजकोट नगर निगम द्वारा आग पर काबू पाने के लिए 'फायर बॉल' मंगवाई गई हैं। इन बॉल के रहते फायर ब्रिगेड को पानी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बॉल की खासियत ये भी है कि इसे बच्चे भी काफी आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं। आग लगने की विकट परिस्थिति में भी अगर फायर बॉल मौजूद हों तो लोग जान बचाने में सक्षम होंगे।

ये बॉल अपने आप एक्टिव होकर आग बुझा देंगी

ये बॉल अपने आप एक्टिव होकर आग बुझा देंगी

म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने कहा, 'हमने इस तरह की बॉल की टेस्टिंग कराई है। आग की परिस्थितियों में अगर ये पास होंगी, तो वह अपने आप एक्टिव होकर आग बुझा देंगी। यानि कि, फायर डिपार्टमेंट को जानकारी मिलने के बाद वह पहुंचे उससे पहले ही आग को काबू में लेकर जान बचाई जा सकती है। साथ ही फर्नीचर और दस्तावेज समेत सभी चीजों को भी नुकसान होने से बचाया जा सकता है। अभी हमने कंपनी के पास से फायर बॉल का डेमोस्ट्रेशन लिया है। जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद जल्द ही फायर बॉल मंगवा लिए जाएंगे। जिससे बड़ी दुर्घटना को रोका जा सकेगा।''

फायर बॉल का डेमोस्ट्रेशन, ऐसे बुझाई आग

फायर बॉल का डेमोस्ट्रेशन, ऐसे बुझाई आग

मुंबई स्थित अमर इम्पेक्स कंपनी के डायरेक्टर पंकज भायाणी और हरेशभाई द्वारा नगर निग के दफ्तर पर फायर बॉल का डेमोस्ट्रेशन दिया गया। जिसमें एक बड़े बॉक्स में आग लगाकर उसमें फायर बॉल डाला गया। फायर बॉल डालते ही 6 सेकेंड में पटाखे जैसा धमाका हुआ। धमाका होते ही धुआं और गैस निकली। कुछ ही क्षणों में आग बुझ गई।

इसलिए नहीं पड़ेगी पानी की जरूरत

इसलिए नहीं पड़ेगी पानी की जरूरत

बॉल के बारे में कंपनी के डायरेक्टर कहना है कि इस फायर बॉल में पाउडर कंटेंट होने के कारण पानी की जरूरत नहीं पड़ती। एक फायर बॉल द्वारा 10/10 मीटर के कमरे में फैली आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। इस तरह की बॉल को मुंबई जैसे शहरों में भी देखा जा चुका है।

<em>पढ़ें: 15 दिनों से मुंबई में खड़ी ये महामशीन पहले ही सूरत आ जाती तो नहीं मरते बच्चे, डेढ़ मिनट में पहुंच जाती है 15वीं मंजिल पर</em>पढ़ें: 15 दिनों से मुंबई में खड़ी ये महामशीन पहले ही सूरत आ जाती तो नहीं मरते बच्चे, डेढ़ मिनट में पहुंच जाती है 15वीं मंजिल पर

Comments
English summary
After surat fire tragedy, Rajkot municipal corporation Tests Fire Fighting Ball
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X