राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

2 बहनों को सांप ने डसा, अस्‍पताल ले जाने की बजाय 3 घंटे तक झाड़ फूंक करवाते रहे परिजन, दोनों की मौत

Google Oneindia News

दौसा, 15 सितम्‍बर। राजस्‍थान में बारिश के दिनों में सर्पदंश के केस बढ़ते जा रहे हैं। दौसा जिले के गांव सूरजपुरा के रामबास वालों की ढाणी में सांप के डसने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। सांप के डसने के बाद दोनों को परिजन तुरंत अस्‍पताल ले जाने की बजाय तीन घंटे तक झाड़ फूंक करवाते रहे। फिर जब अस्‍पताल पहुंचे तब तक उनकी मौत हो गई।

surjpura dausa rajasthan

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गांव सूरजपुरा में पूजा व रोहिताश मीना की शादी 2018 हुई थी। इनकी दो बेटियां थीं। मंगलवार रात करीब ढाई बजे कमरे में एक सांप घुस आया। सांप ने पहले पिता के पास सो रही छोटी बेटी दो वर्षीय वंश को डसा। इसके बाद सांप ने मां पूजा देवी के पास सो रही दूसरी बेटी चार वर्षीय मान्‍या को कान के नीचे डसा।

सांप के डसने पर वह जोर जोर से चिल्‍लाने लगी। माता पिता जगे और देखा कि सांप बेटी के कान पर लटका हुआ था। मां पूजा ने बेटी के कान से सांप को दूर किया। चीखने और रोने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी आ गए।

इस पर परिजन दोनों बेटियों को लेकर अलीपुर गांव में भक्ता वाला बाबा के पास लेकर पहुंचे। बाबा ने करीब 3 घंटे तक झाड़-फूंक की। बाबा भस्म से बेटियों का इलाज करता रहा। बच्चियों को होश नहीं आया तब लोग दौसा के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

VIDEO : क्‍या एलन मस्‍क ने यूपी के बाद राजस्‍थान के आसमान में भी चलाई 'तारों की ट्रेन'?VIDEO : क्‍या एलन मस्‍क ने यूपी के बाद राजस्‍थान के आसमान में भी चलाई 'तारों की ट्रेन'?

मीडिया से बातचीत में दौसा जिला अस्पताल के ड्यूटी प्रभारी डॉ.अमित शर्मा ने दोनों बच्चियां मृत अवस्था में अस्‍पताल में लाई गई थीं। जांच की तो बड़ी बच्ची के कान के पीछे काटने का निशान मिला। छोटी बच्ची के शरीर पर कोई निशान या खून नहीं दिखा। हालांकि, माना जा रहा है कि दोनों की मौत सांप के डसने से ही हुई है।

दौसा जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. शिवराम मीणा ने बताया कि अगर दोनों बच्च्यिों को समय पर अस्‍पताल लाया जाता तो संभवतया उन्‍हें बचाया जा सकता था। सर्पदंश के मामले में यह ध्‍याप रखना चाहिए कि शरीर के जिस अंग को सांप काट लेता तो उसके ऊपरी हिस्से को कसकर बांध देना चाहिए। तुरंत उस हिस्से को साबुन से साफ कर लेना चाहिए, जितनी जल्दी हो डॉक्टर के पास ले जाएं। बाबाओं के यहां झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।

सांप पकड़ने आए स्‍नेकमैन को ही डस गया कोबरा, वायरल वीडियो में देखें सबके सामने तुरंत कैसे टूटा दमसांप पकड़ने आए स्‍नेकमैन को ही डस गया कोबरा, वायरल वीडियो में देखें सबके सामने तुरंत कैसे टूटा दम

Comments
English summary
Two real sisters were bitten by snake in surjpura dausa rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X