'मुंशी प्रेमचंद' की जयंती आज, सीएम गहलोत ने किया याद
जयपुर, 31 जुलाई। आज महान उपन्यासकार 'मुंशी प्रेमचंद' की जयंती है। इस खास मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने उन्हें याद किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'देश के महान लेखक और साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर नमन। समाज की सच्चाई तथा मानवीय मूल्यों का उन्होंने जिस तरह सजीव चित्रण किया, वह आज भी प्रासंगिक है। सामाजिक सरोकारों पर उनकी लेखनी भारतीय साहित्य की अमूल्य धरोहर है।'

तो वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी ट्वीट किया है कि समाज के गरीब, शोषित एवं वंचित वर्गों की पीड़ा और समाज में व्याप्त समस्याओं को अपनी रचनाओं में मार्मिक रूप में चित्रित करने वाले हिंदी साहित्य के महान लेखक, कथाकार एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।'
"क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?"
तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है कि "क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?" - मुंशी प्रेमचंद ,गोदान, पूस की रात, पंच परमेश्वर जैसी प्रसिद्ध कहानियां लिखने वाले, हिंदी के महान साहित्यकार, मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर नमन।
आपको बता दें कि मुंशी प्रेमचंद का असली नाम धनपत राय श्रीवास्तव था, वो हिंदी और उर्दू के सर्वाधिक लोकप्रिय उपन्यासकार, कहानीकार एवं विचारक थे। उन्होंने सेवासदन, प्रेमाश्रम, रंगभूमि, निर्मला, गबन, कर्मभूमि, गोदान आदि लगभग डेढ़ दर्जन उपन्यास और कफन, पूस की रात, पंच परमेश्वर, बड़े घर की बेटी, बूढ़ी काकी, दो बैलों की कथा आदि तीन सौ से अधिक कहानियां लिखीं हैं।
देश के महान लेखक और साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर नमन। समाज की सच्चाई तथा मानवीय मूल्यों का उन्होंने जिस तरह सजीव चित्रण किया, वह आज भी प्रासंगिक है। सामाजिक सरोकारों पर उनकी लेखनी भारतीय साहित्य की अमूल्य धरोहर है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 31, 2022