राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारत-पाक बॉर्डर से ISI के लिए काम करने के संदेह में जैसलमेर का नवाब खान गिरफ्तार

Google Oneindia News

Jaisalmer News, जैसलमेर। भारत पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल में राजस्थान के सरहदी जिलों में संदिग्धों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। अब एक ऐसा संदिग्ध पकड़ा गया है, जिस पर शक है कि वह राजस्थान के जैसलमेर में बैठकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए काम कर रहा था। शक करने की वजह में कितनी सच्चाई है यह तो सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में सामने आ सकेगी।

पूछताछ के लिए अपने साथ जयपुर ले गई

पूछताछ के लिए अपने साथ जयपुर ले गई

जानकारी के अनुसार रविवार को जयपुर से आई सुरक्षा एजेंसियों की विशेष टीम ने जैसलमेर के सम इलाके की गांगा बस्ती में नवाब खान के घर दबिश देकर उसे पूछताछ के लिए अपने साथ जयपुर ले गई। सूत्रों के अनुसार नवाब खान पर पाक खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने का आरोप है। यह भी सामने आया है कि कुछ दिन पूर्व नवाब खान का परिवार पाकिस्तान जाकर आया था। सुरक्षा एजेंसियों की यह कार्रवाई इतनी गोपनीय तरीके की गई थी कि स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।

शादी में लड़कियों को छेड़ने पर चल गई गोलियां, दो महिलाओं समेत 6 बाराती घायलशादी में लड़कियों को छेड़ने पर चल गई गोलियां, दो महिलाओं समेत 6 बाराती घायल

जीप सफारी के ग्राहक बनकर गई टीम

जीप सफारी के ग्राहक बनकर गई टीम

आरोपी नवाब खान सम क्षेत्र में जीप चलाने का काम करता था। विश्व प्रसिद्ध सम के धोरों में जीप सफारी करने के लिए दुनियाभर से सैलानी आते हैं। कई दिनों से नवाब की गतिविधि संदिग्ध लगने पर सुरक्षा एजेंसियां उस पर निगरानी रख रही थी। रविवार को विशेष टीम उसके पास जीप सफारी का ग्राहक बनकर पहुंची।

रिश्तेदार को बुलाकर जीप सौंपी

रिश्तेदार को बुलाकर जीप सौंपी

जीप किराए पर करने के बाद उसके साथ कई जगह पर घूमे और जैसलमेर पहुंचे। यहां पर टीम ने जीप चलाक नवाब खान को बताया कि वे अपना मोबाइल सम में ही भूल जाने की बात कही। इस पर नवाब ने अपने परिचित को उनका मोबाइल लेकर बुलाया। मोबाइल लेकर आए नवाब के रिश्तेदार को उसकी जीप सौंपकर नवाब को टीम अपने साथ जयपुर ले गई।

राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध, 5 मोबाइल और 14 सिम इस काम में कर रहा था इस्तेमालराजस्थान बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध, 5 मोबाइल और 14 सिम इस काम में कर रहा था इस्तेमाल

पाकिस्तान की वीडियो कॉलिंग

पाकिस्तान की वीडियो कॉलिंग

नवाब खान के पकड़े जाने से पहले सेना ने जैसलमेर के रामगढ़ क्षेत्र से एक संदिग्ध सियालों की बस्ती निवासी फतन खां को पकड़ा था। रामगढ़ थानाधिकारी कांतासिंह ढिल्लो के अनुसार फतन खान मवेशियों को सेना के कैम्प के पास वाहन में लोड कर रहा था। सेना के जवानों को शक होने पर उसकी तलाशी तो उसके पास से पांच-छह पेन ड्राइव बरामद हुए। इसके अलावा शुरुआती पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह पिछले साल पाकिस्तान जाकर आया था।

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच राजस्थान बॉर्डर से आई बड़ी खबर, सतर्क हो गईं सुरक्षा एजेंसियां

Comments
English summary
SPY arrested from jaisalmer india-pakistan Border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X