राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

RBSE 12th Result 2019 : झुंझुनूं की श्रुति लाई 99 फीसदी अंक, स्टार्टअप खड़ा करना है ख्वाब

Google Oneindia News

Ajmer News in Hindi, अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE 12th Result 2019) ने बुधवार शाम चार बजे बारहवीं के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के नतीजे घोषित कर दिए हैं। झुंझुनूं की छात्रा ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हर बार की तरह इस बार भी मेरिट घोषित नहीं की। बोर्ड ने पिछले तीन साल से मेरिट घोषित करना बंद कर रखा है। दिक्षांत समारोह से पहले तीन टॉपर के नाम घोषित किए जाते हैं।

Rajasthan Board 12th Result 2019 Topper Shruti halawai from Jhunjhunu

बता दें कि बुधवार शाम को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उच्चाधिकारी शाम 4 बजे राजीव गांधी सभागार स्थित हॉल में पहुंचे। यहां उन्होंने कम्प्यूटर पर बटन दबाकर सबसे पहले बारहवीं विज्ञान और फिर बारहवीं कॉमर्स का परिणाम जारी किया। दोनों नतीजे घोषित होने के साथ विद्यार्थी वेबसाइट पर परिणाम जानने के लिए व्यस्त हो गए। इस दौरान सचिव मेघना चौधरी, गोपनीय निदेशक जी के माथुर और अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

आईआईटी करना चाहती है श्रुति

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार झुंझुनूं के जयप्रकाश हलवाई की बेटी श्रुति हलवाई ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। जिला मुख्यालय पर झुंझुनूं एकेडमी की छात्रा श्रुति हलवाई आईआईटी करके खुद का स्टार्टअप खोलना चाहती है। परिणाम जारी होने के बाद झुंझुनूं अकेडमी में जश्न का दौर शुरू हो गया।

<strong>VIDEO : राजस्थान में फिर वीडियो वायरल, युवक पर कहर बरपाने वालों को तलाश रही श्रीगंगानगर पुलिस</strong>VIDEO : राजस्थान में फिर वीडियो वायरल, युवक पर कहर बरपाने वालों को तलाश रही श्रीगंगानगर पुलिस

पिछले साल था ये नतीजा
राजस्थान में पिछले साल वाणिज्य और विज्ञान का परिणाम 23 मई को घोषित किया गया था। विज्ञान का कुल परिणाम 86.60 प्रतिशत और वाणिज्य का 91.09 प्रतिशत रहा था। विज्ञान वर्ग में 1 लाख 48 हजार 529 प्रथम श्रेणी, 57 हजार 627 द्वितीय और 350 तृतीय श्रेणी में पास हुआ थे। 10 हजार 622 के सप्लीमेंट्री आई थी। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में 20 हजार 490 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 15 हजार 874 द्वितीय, 1 हजार 923 तृतीय श्रेणी और 75 सिर्फ उत्तीर्ण रहे थे। 1 हजार 949 के सप्लीमेंट्री आई थी। नियमित विद्यार्थियों का रिजल्ट 91.93 प्रतिशत और स्वयंपाठी का 28.26 प्रतिशत रहा था।

ayushman sagar th topper

इधर, मध्य प्रदेश में चौकीदार के बेटे ने किया टॉप

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। 10वीं में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 500 में 499 नंबर लाकर टॉप किया है। इनमें आयुष्मान के पिता चौकीदारी का काम करते हैं। आयुष्मान मध्य प्रदेश के सागर और गगन गौरझामर का रहने वाला है।

आयुष्मान की मां ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद बेटे की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। बेटा कई बार पिता की जगह चौकीदारी भी करता था। हालांकि पिता यही चाहते थे कि बेटा खूब पढ़े, मगर परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बेटा भी कई बार पिता के साथ चला जाता और उनकी जगह भी देता।

<strong>MP 10th result 2019 : वॉचमैन का बेटा बना टॉपर, पिता के साथ करता था चौकीदारी, 500 में से 499 अंक </strong>MP 10th result 2019 : वॉचमैन का बेटा बना टॉपर, पिता के साथ करता था चौकीदारी, 500 में से 499 अंक

Comments
English summary
Rajasthan Board 12th Result 2019 Topper Shruti halawai from Jhunjhunu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X