राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

साथी मोर की मौत पर 'अंतिम संस्कार' में शामिल हुआ दूसरा मोर, देखें Peacock का वायरल VIDEO

Google Oneindia News

नागौर, 4 जनवरी। इंसान ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी की आपसी प्रेम करते हैं। इसकी एक बानगी राजस्थान के नागौर जिले में देखने को मिली है। यहां पर एक मोर की मौत पर साथी मोर न केवल उसके शव के पास घंटों तक बैठा रहा बल्कि अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

Recommended Video

साथी मोर की मौत पर 'अंतिम संस्कार' में शामिल हुआ दूसरा मोर, देखें वायरल VIDEO
मोर का वायरल वीडियो कुचेरा का

मोर का वायरल वीडियो कुचेरा का

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वायरल वीडियो दो पुराना है। घटना नागौर जिले के कुचेरा इलाके की थला की ढाणी की बताई जा रही है। यहां पर दो दिन पहले एक मोर की मौत हो गई थी। करीब आठ साल के उस मोर की एक आंख में दिक्कत थी। वह हमेशा एक अन्य मोर के साथ रहता था। गांव में अक्सर दोनों को एक साथ दाना चुगते देखा जाता था।

 तीन घंटे तक शव के पास बैठा

तीन घंटे तक शव के पास बैठा

साथी की मौत पर दूसरा मोर तीन घंटे तक उसके शव के पास ही बैठा रहा। फिर जब मोर की मौत की सूचना ग्रामीणों को लगी तो दो युवक आए और एक कपड़े में मोर का शव डालकर दफनाने के लिए खेत में ले गए।

मोर का वीडियो हुआ वायरल

जब गांव के युवक मोर का शव दफनाने के लिए खेत में ले जा रहे थे तब दूसरा मोर भी उनके पीछे-पीछे चल पड़ा। आगे आगे युवक मोर का शव लिए जा रहे थे और पीछे उस मोर का साथी चल रहा था। यह नजारा किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है।

क्या कहते हैं वन्यजीव प्रेमी?

क्या कहते हैं वन्यजीव प्रेमी?

मीडिया से बातचीत में वन एवं वन्य जीव रक्षा के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप बिश्नोई बताते हैं कि उनके फार्म पर विभिन्न जीव विचरण करते हैं। उनमें से ये दोनों मोर परिवार सदस्यों की तरह रहते थे। जब भी वह सुबह-शाम खाना खाते थे। मोर भी उनके साथ आकर खाना खाते थे।

बच्चों की तरह रूठ जाते थे

बच्चों की तरह रूठ जाते थे

अगर कभी वे किसी काम से बाहर चले जाते और मोरों के साथ खाना खा नहीं पाते तो वे बिल्कुल बच्चों की तरह रूठ जाते हैं। कुछ दाना-पानी ही नहीं लेते हैं। इसके बाद उनको मनाना पड़ता है।

पति का शव देख पत्नी ने भी छोड़ी दुनिया, बेटियों ने अर्थी को कंधा देकर एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कारपति का शव देख पत्नी ने भी छोड़ी दुनिया, बेटियों ने अर्थी को कंधा देकर एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार

Comments
English summary
peacock attended the 'funeral' of Friend in Kuchera Nagaur Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X