राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीकर का नलिन खंडेलवाल NEET Result 2019 टॉपर, देशभर में बढ़ाया राजस्थान का मान

Google Oneindia News

Sikar News in Hindi, सीकर। सीकर के लाल नलिन खंडेलवाल ने कमाल कर दिखाया है। NEET 2019 में ऑल इंडिया स्तर पर टॉप किया है। NEET Result 2019 का बुधवार को परिणाम जारी हुआ, जिसमें राजस्थान के कोटा स्थित एलन इंस्टिट्यूट के छात्र नलिन खंडेलवाल ने देशभर में पहली रैंक हासिल की है। बता दें कि नलिन खंडेलवाल मूलरूप से सीकर का रहने वाला है। इनका परिवार वर्तमान में जयपुर मेंं रह रहा है। टॉपर न​लिन के पिता राकेश खंडेलवाल व माता भी डॉक्टर हैं। इनके बड़े भाई एमबीबीएस कर रहे हैं।

NEET 2019 All India Topper Nilan Khandelwal Belong to Sikar

कोटा के एलन इंस्टिट्यूट के छात्र नलिन खंडेलवाल के अलावा टॉप 10 में से 6 विद्यार्थी भी एलन से ही है । NEET 2019 के लिए कुल 15,19,375 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 14,10,754 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। बता दें कि NEET 2019 परीक्षा 5 और 20 मई को आयोजित की गई थी। एग्जाम पेन और पेपर आधारित मोड में और अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू के अलावा 8 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित किया गया था। पिछले साल 2018 में जनरल कैटेगरी में कट ऑफ 119 अंकों तक गई थी । वहीं, एससी/एसटी और ओबीसी कोटे की कट ऑफ 96 अंकों तक गई थी।

NEET 2019 All India Topper Nilan Khandelwal Belong to Sikar

अपनी कामयाबी पर मीडिया से बातचीत में नलिन ने बताया कि उसके 720 में से 701 अंक आए हैं। यह सब तभी संभव हो पाया है जब उसने स्टडी के दौरान सारे डाउट्स क्लियर कर लिए थे। नलिन के अलावा दिल्ली के भाविक बंसल ने 700 अंकों के साथ दूसरा व 700 अंकों पर ही उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक ने तीसरा स्थान हासिल किया।

NEET 2019 All India Topper Nilan Khandelwal Belong to Sikar

NTA NEET Result 2019 के बाद होगी काउंसलिंग


नीट रिजल्‍ट 2019 जारी होने के बाद अंक के आधार पर काउंसलिंग होगी और अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन होग।. NEET 2019 Result जारी होने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी के होमपेज पर NEET काउंसलिंग 2019 की सूची जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि साल 2018 में NEET काउंसलिंग का पहला फेज 31 अगस्‍त से 3 सितंबर तक आयोजित किया गया था।

प्रिंस एकेडमी में भी जश्न

प्रिंस एकेडमी के मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने बताया कि नलिन खंडेलवाल ने इतिहास रच दिया है। उसने 12वीं की पढ़ाई प्रिंस एकेडमी से की है। 12वीं सीबीसीई में 95.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रिंस एकेडमी से निकले छात्र की सफलता पर यहां भी जश्न का माहौल है।

Comments
English summary
NEET 2019 All India Topper Niran Khandelwal Belong to Sikar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X