भाई-बहन के बीच चल रही थी लव स्टोरी, जब दोनों मिले इस हाल में तो चौंक गया पूरा गांव
बाड़मेर। रक्षाबंधन 2019 से पहले राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर से भाई-बहन के रिश्तों को तार-तार करने देने और हर किसी को चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई-बहन (सगे नहीं) ने कथित तौर पर प्रेम प्रसंग के चलते जान दे दी। दोनों के शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं।

युवक बालिग, युवती नाबालिग
बाड़मेर जिले के रामसर पुलिस के थाने के एएसआई अनोपाराम के अनुसार गुरुवार सुबह इत्तला मिली कि थाना इलाके के सेतराऊ गांव की सरहद में एक युवक व युवती का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों के फंदे से नीचे उतरवाया और दोनों के शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए। युवक के शव की शिनाख्त गांव बीजराड़ निवासी जोगाराम के रूप में हुई है। युवती नाबालिग है, जो रिश्ते में उसकी बहन लगती है। दोनों के बीच ममेरे-फुफेरे भाई-बहन का रिश्ता बताया जा रहा है।
3 बच्चों की मां फेसबुक फ्रेंड के साथ हुई फरार, अब FB पर अपडेट कर रही यह डिटेल

वास्तविक वजह का खुलासा पुलिस जांच से होगा
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया होगा। वहीं मामले को दोनों की हत्या करके शव पेड़ से लटकाने के एंगल से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दोनों की मौत की वास्तविक वजह का खुलासा पुलिस की विस्तृत जांच से ही हो पाएगा।
VIDEO : प्रेमी-प्रेमिका ने बीयर पीकर देसी कट्टे से कनपटी पर मार ली गोली, हाथ पर लिख रखा था 'दिलदार'

बाड़मेर में प्रेमी जोड़े ने मार ली थी एक-दूसरे को गोली
बाड़मेर में प्रेमी जोड़े की आत्महत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जून 2019 में प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी का ऐसा मामला सामने आया था, जो देशभर में सुर्खियां बना। यह मामला बाड़मेर के चौहटन थाना इलाके के लीलसर का था। इसमें प्रेमी प्रेमिका ने एक-दूसरे के गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मरने से पहले ली प्यार वाली सेल्फी
इस प्रेमी जोड़े की शिनाख्त शंकर जाट व अंजू सुथार के रूप में हुई थी। दोनों ने मरने से प्यार वाली सेल्फी ली। वीडियो बनाए जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुए। खास बात यह है कि इन्होंने अपने हाथ में पिस्टल लेकर एक-दूसरे की कनपटी पर रखते हुए तस्वीरें ली। मरने से पहले जमकर बीयर और सिगरेट भी पी थी। युवती ने हाथ पर मेहंदी से दिलदार लिखवा रखा था।
वर्ष 2019 में प्रेम-प्रसंग के चलते बाड़मेर में हुई आत्महत्या
केस 1 - गत 9 जनवरी को बालोतरा में युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
केस 2 - धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को बाखासर के युवक ने प्रेमिका के गांव राणासर में आत्महत्या कर ली।
केस 3 - चौहटन क्षेत्र के आंटिया सरहद में गत 29 मार्च को टांके में नाबालिग छात्र-छात्रा ने कूद कर दी जान।
केस 4 - चौहटन थाना क्षेत्र के सनाऊ सरहद राणीसर में 3 अप्रेल को प्रेमी-युगल ने खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या।

केस 5 - चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर में 14 जून को प्रेमी-युगल ने देसी कट्टे से फायर कर दी जान।
केस 6- बीजराड़ थाना क्षेत्र के गौहड़ का तला गांव के पास 28 जून को एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
केस 7 - बालोतरा के पास 9 जुलाई की रात एक युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे।
केस 8 - नोख गांव के पास अणखिया सरहद में 14 जुलाई को विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या।