राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीकर में खाप पंचायत: चाची-भतीजे का वीडियो वायरल, दोनों को सबके सामने नंगा करके दूध से नहलाया

Google Oneindia News

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में खाप पंचायत बैठाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खाप पंचायत में पंच-पटेलों ने रिश्ते में चाची-भतीजा लगने वाले युवक-युवती को शर्मनाक सजा सुनाई और उनका सबके सामने नहलाया गया है। सीकर पुलिस ने पूरे प्रकरण में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चार जिलों के पंच पटेल हुए शामिल

चार जिलों के पंच पटेल हुए शामिल

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार पूरा मामला सीकर जिले के नेछवा पुलिस थाना इलाके के गांव सोला का है। यहां पिछले दिनों रिश्ते में चाची-भतीजे लगने वाले युवक-युवती का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसके बाद 21 अगस्त 2020 को गांव में खाप पंचायत बैठी, जिसमें समाज के सीकर, चूरू, झुंझुनूं और बीकानेर के पंच पटेलों समेत 400 लोग शामिल हुए।

सीकर में बड़े भाई की 11 बार, छोटे भाई की 6 बार लगी सरकारी नौकरी, जानिए कौनसी खास ट्रिक का किया इस्तेमाल?सीकर में बड़े भाई की 11 बार, छोटे भाई की 6 बार लगी सरकारी नौकरी, जानिए कौनसी खास ट्रिक का किया इस्तेमाल?

युवक-युवती के परिवार से वसूला जुर्माना

युवक-युवती के परिवार से वसूला जुर्माना

आरोप है कि खाप पंचायत में न केवल युवक के परिवार पर 31 हजार रुपए और युवती के परिवार पर 22 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला बल्कि दोनों को शुद्धिकरण के नाम पर सबके सामने नंगा करके दूध और पानी से नहलाया गया। युवक और युवती पर नहलाते समय पतला सफेद कपड़ा लपेटा गया था। 400 लोगों की भीड़ उनके वीडियो बनाती रही।

 11 दिन बाद मामला उजागर

11 दिन बाद मामला उजागर

पूरे प्रकरण में चौंका देने और शर्मनाक बात यह है कि चार जिलों के पंच पटेलों में चार सौ लोगों की मौजदूगी में युवक-युवती को सजा सुनाई और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया। इतना सब हो जाने के बावजूद सीकर पुलिस को 11 दिन तक भनक नहीं लगी।

 इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अब अखिल राजस्थान सांसी समाज सुधार एवं विकास न्यास के प्रदेश अध्यक्ष सवाईसिंह मालावत ने सीकर एएसपी को नेछवा इलाके के सोला गांव में हुई खाप पंचायत की लिखित शिकायत की। इसके बाद सीकर पुलिस ने नेमाराम सांसी, सुरेश कुमार और अमीचंद समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि सजा सुनाने वाले पंचों में से एक सरकारी नौकरी से रिटायर्ड है जबकि एक अन्य व्यक्ति वर्तमान में सरकारी कर्मचारी है।

खाप पंचायत मामले में क्या कहते हैं सीकर एएसपी

खाप पंचायत मामले में क्या कहते हैं सीकर एएसपी

मीडिया से बातचीत में सीकर एएसपी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा कहते हैं कि सांसी समाज के कुछ पंच-पटेलों और पीड़ितों के परिवार की सहमति से युवक और युवती को नहलाया है। युवती के सास-ससुर से भी पूछताछ की जा रही है। एसटी-एससी सेल के सीओ, लक्ष्मणगढ़ सीओ और थानाधिकारी को भेजकर जांच करवाई गई है। पीड़िता के बयान भी ले लिए गए हैं।

 समाज में वर्षों से है यह कुप्रथा

समाज में वर्षों से है यह कुप्रथा

वहीं, दूसरी ओर अखिल राजस्थान सांसी समाज सुधार एवं विकास न्यास के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार कहते हैं कि सांसी समाज में यह कुप्रथा बरसों से चली आ रही है। युवक-युवती के परिवार वाले उन्हें नहलाने की इजाजत न देते तो उन्हें समाज से बाहर कर दिया जाता। इसके बाद परिवार को किसी सामाजिक कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता। यदि कोई बुलाता तो बुलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाती।

Comments
English summary
Khap Panchayat in Sikar Rajasthan Auntie-Nephew Viral Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X