राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IAF Jet Crash Rajasthan : भरतपुर के आसमान में आग का गोला बना दिखा विमान, लोगों ने बताई आंखों देखी

Indian Airforce Jet Crash : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना और राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर में भारतीय वायुसेना का सुखोई- 30 (Sukhoi-30), मिराज 2000 (Miraj 2000) और एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है।

Google Oneindia News
IAF Jet Crash Rajasthan

भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान 28 जनवरी 2023 की सुबह मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में क्रैश हो गए। दोनों प्रदेशों की सीमाओं पर विमानों का मलबा कई पड़ा नजर आया। खबर है कि मध्‍य प्रदेश के मुरैना में भारतीय वायुसेना के दो फाइटर जेट सुखेई-30 व मिराज-2000 और राजस्‍थान के भरतपुर जिले की रूपवास पंचायत समिति के गांव चकन बीजा में चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है।

Recommended Video

IAF Fighter Aircrafts Crash: हवा में ही टकरा गए थे Sukhoi-30 और Mirage-2000 विमान ? | वनइंडिया हिंदी
भरतपुर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर

भरतपुर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर

भरतपुर जिला कलेक्‍टर आलोक रंजन ने बताया कि प्रशासन को शनिवार सुबह साढ़े दस बजे सूचना मिली थी कि चकन बीजा उच्‍चैन इलाके में आबादी एरिया से थोड़ी एक विमान क्रैश हो गया। एसडीएम, पुलिस व स्‍थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो वहां विमान का मलब पड़ा हुआ था, जिसे प्रशासन ने अपनी कस्‍टडी में ले लिया। मौके पर भारतीय सेना को भी बुलाया गया है।

लोगों ने यूं बयां किया विमान हादसे का मंजर

लोगों ने यूं बयां किया विमान हादसे का मंजर

मीडिया से बातचीत में आस-पास के लोगों ने उन्‍होंने सुबह साढ़े दस बजे आसमान में तेजी गति से उड़ते विमान को देखा, जो किसी आग के गोले की तरह नजर आ रहा था। एक बारगी तो लोगों की सांस अटक गई कि अगर यह आबादी क्षेत्र में गिरा तो जान माल का काफी नुकसान होगा, मगर वह खुली जगह में गिरा। विमान गिरा तब तेज धमाका हुआ, जिसे सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।

 चकन बीजा उच्‍चैन भरतपुर में उमड़ी लोग की भीड़

चकन बीजा उच्‍चैन भरतपुर में उमड़ी लोग की भीड़

इधर, चकन बीजा उच्‍चैन भरतपुर में भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश होने की सूचना पर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्‍या में लोग दुर्घटनाग्रस्‍त विमान को देखने के लिए मौके पर पहुंचे गए, जिन्‍हें खदेड़ने के लिए स्‍थानीय पुलिस को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी।

 पायलट का पता नहीं चला

पायलट का पता नहीं चला

भरतपुर जिला कलेक्‍टर आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस व स्‍थानीय प्रशासन ने आस पास इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया, जिसमें पायलट के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भारतीय वायुसेना ने भरतपुर व मुरैना में हुए विमान हादसों की जांच के आदेश दिए हैं। चार्टेड एयरक्राफ्ट ने आगरा और सुखोई-30 व मिराज 2000 ने ग्‍वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी।

राजस्थान में इंडियन एयरफोर्स का जेट दुर्घटनाग्रस्त, भरतपुर में मिला मलबाराजस्थान में इंडियन एयरफोर्स का जेट दुर्घटनाग्रस्त, भरतपुर में मिला मलबा

Comments
English summary
Indian Airforce Jet Crash at Chakan Bija Bharatpur rajasthan Morena Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X