राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IAS Gaurav Budania Wedding : दूल्‍हा बने गौरव बुडानिया, कौन हैं दुल्‍हन अनुप्रिया, कैसे जीता दिल?

आईएएस गौरव बुडानिया ने प्रथम श्रेणी शिक्षिका अनुप्रिया ढाका से 4 नवंबर को शादी करेंगे

Google Oneindia News

IAS Gaurav Budania Marriage : राजस्‍थान कैडर के आईएएस अधिकारी गौरव बुडानिया दूल्‍हा बन गए हैं। 4 नवंबर 2022 को अनुप्रिया ढाका के साथ सात फेरे लेंगे। गौरव बुडानिया की दुल्‍हन अनुप्रिया ढाका सीकर जिले के गांव कोलिडा के सुभाष ढाका व कविता देवी की बेटी हैं। बतौर टीचर अनुप्रिया सीकर के फतेहपुर उपखंड के गांव बिरानिया के सरकारी स्‍कूल में पोस्‍टेड हैं। गौरव बुडानिया व अनुप्रिया की अरेंज मैरिज है।

आईएएस गौरव बुडानिया भीलवाड़ा में असिस्‍टेंट कलेक्‍टर

आईएएस गौरव बुडानिया भीलवाड़ा में असिस्‍टेंट कलेक्‍टर

आईएएस गौरव बुडानिया भीलवाड़ा में असिस्‍टेंट कलेक्‍टर ( ट्रेनी ) के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। चूरू के रामप्रताप सिंह बुडानिया व संतोष देवी के घर 8 सितम्‍बर 1995 को गौरव बुडानिया का जन्‍म हुआ था। गौरव बुडानिया के शादी समारोह की शुरुआत 2 नवंबर से हुई है। पहले दिन हल्‍दबान व महिला संगीत कार्यक्रम रखा गया। 3 नवंबर को चाकभात हुआ। इसी दिन प्रीतिभोज में नौकरशाही व राजनीति के कई जाने माने लोगों ने हिस्‍सा लिया। 4 नवंबर को निकासी व चूरू से कोलिडा बारात जाएगी।

 आईएएस गौरव बुडानिया का परिवार चूरू की पूनिया कॉलोनी में रह रहा

आईएएस गौरव बुडानिया का परिवार चूरू की पूनिया कॉलोनी में रह रहा

बता दें कि आईएएस गौरव बुडानिया मूलरूप से राजस्‍थान के झुंझुनूं जिले के अलसीसर तहसील के गांव कबीरसर के रहने वाले हैं। गौरव बुडानिया के पिता रामप्रताप सिंह बुडानिया चूरू में वरिष्‍ठ शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। लंबे समय से इनका परिवार चूरू में बिसाऊ पूनिया कॉलोनी की गली नंबर 14 में रह रहा है। यहीं पर शादी समारोह हो रहा है।

 गौरव बुडानिया का बचपन चूरू में बीता

गौरव बुडानिया का बचपन चूरू में बीता

पिता की चूरू में पोस्टिंग के चलते गौरव बुडानिया का बचपन भी चूरू में ही बीता। अब इनका परिवार भी चूरू में ही रच बस गया है। गौरव बुडानिया ने आईआईटी (बीएचयू) से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 11वीं कक्षा से आईआईटी जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी। 12वीं के साथ जेईई मेंस में चयन हो गया था। फिर बीएचयू से स्‍नातक की।

गौरव बुडानिया, AIR 13, यूपीएससी 2020

गौरव बुडानिया, AIR 13, यूपीएससी 2020

बता दें कि गौरव बुडानिया ने अपने पहले प्रयास में आईएएस बनने में सफलता हासिल की है। संघ लोक सेवा आयोग की स‍िविल सेवा परीक्षा 2020 में गौरव बुडानिया ने अखिल भारतीय स्‍तर पर 13वीं रैंक हासिल की थी। राजस्‍थान के अभ्‍यथियों में गौरव बुडानिया टॉपर रहे थे।

दो माह में पहले आरएएस, फिर आईएएस

दो माह में पहले आरएएस, फिर आईएएस

गौरव बुडानिया की मेहनत का ही नतीजा है कि वे दो माह दो मुश्किल परीक्षाओं में सफल रहे हैं। सितम्‍बर 2021 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम आया तो गौरव बुडानिया का भी चयन हुआ। इससे दो माह पहले ही गौरव बुडानिया ने आरएएस परीक्षा 2018 में 12वीं रैंक हासिल की थी।

IAS Transfer Rajasthan : टीना डाबी- प्रदीप गवांडे व रुक्‍मणि रियार-सिद्धार्थ सिहाग की जोड़ी आई और भी करीब IAS Transfer Rajasthan : टीना डाबी- प्रदीप गवांडे व रुक्‍मणि रियार-सिद्धार्थ सिहाग की जोड़ी आई और भी करीब

ias gaurav budania
Comments
English summary
IAS Gaurav Budania will marry with Anupriya Dhaka first class teacher on 4 November 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X