राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BSF Sthapna Diwas : जैसलमेर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, 'बम वाली' देवी मां के दर्शन भी करेंगे

By योगेश गज्जा
Google Oneindia News

जैसलमेर, 2 दिसम्बर। गृहमंत्री अमित शाह 4 दिसंबर की दोपहर को जैसलमेर पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे में वे सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस समारोह में भी हिस्सा लेंगे और तनोट माता के दरबार में धोक लगाएंगे। बीएसएफ के इतिहास में पहली बार दिल्ली से बाहर राजस्थान बॉर्डर पर जैसलमेर में मनाया जा रहा है।

बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह पांच को

बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह पांच को

पश्चिम कमान चंडीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक एनएस जामवाल ने बताया कि 5 दिसम्बर को सीमा सुरक्षा बल का स्थापना दिवस समारोह जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा। समारोह में गृहमंत्री भी शिरकत करेंगे। वे तनोट माता मंदिर जाएंगे। मंदिर दर्शन करेंगे।

 मंदिर के पास नहीं फटे बम

मंदिर के पास नहीं फटे बम

बता दें कि तनोट माता को बम वाली, युद्ध वाली और फौजियों वाली देवी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग के दौरान पाकिस्तान की फौज इस मंदिर का कुछ नहीं बिगाड़ सकी। पाकिस्तानी फौज ने खूब बरसाए, मगर वे बम यहां फटे ही नहीं।

रोहिताश सीमा चौकी पर रात बिताएंगे

रोहिताश सीमा चौकी पर रात बिताएंगे

तनोट माता के दर्शन करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह जैसलमेर में स्थित रोहिताश सीमा चौकी पर रात बिताएंगे। जवानों से मुलाकात करके उनकी हौसला-अफजाई करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 4 और 5 दिसम्बर की जैसलमेर यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

 सीमा पर नफरी और चौकसी बढ़ाई

सीमा पर नफरी और चौकसी बढ़ाई

होम मिनिस्टर की बॉर्डर विजिट को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। सीमा पार से किसी भी तरह की अवांछनीय घटना न हो इसको लेकर सीमा सुरक्षा बल के साथ-साथ सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सीमा पर नफरी और चौकसी 24 घंटे के लिए बढ़ा दी गई है।

 सुरक्षा के इंतजाम किया गया

सुरक्षा के इंतजाम किया गया

पश्चिम कमान चंडीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक एन एस जामवाल ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल पूरे साल भारत-पाकिस्तान कि सीमा पर मुस्तैद और चौकस रहती है। गृह मंत्री अमित शाह के आने पर सीमा सुरक्षा बल ने गृह मंत्री के लिहाज से सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

BSF Raising Day Jaisalmer : जैसलमेर में पहली बार मनाया जाएगा बीएसएफ स्थापना दिवस, जानिए वजह BSF Raising Day Jaisalmer : जैसलमेर में पहली बार मनाया जाएगा बीएसएफ स्थापना दिवस, जानिए वजह

Comments
English summary
Home Minister Amit Shah Jaisalmer visit to on bsf sthapna diwas know minute to minute program
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X