राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : कड़ाके ठंड में तंबू लगाकर बैठे MLA अमित चाचाण कर रहे पानी की पहरेदारी, जानिए वजह

By जसविंदर सिंह
Google Oneindia News

हनुमानगढ़। राजस्थान के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से गुजर रही नहर के पानी की चोरी रोकने के लिए नौंवे दिन भी विधायक अमित चाचाण परहेदारी में जुटे रहे। वे रासलाना वितरिका के किनारे टेंट नहर के पानी पर पहरा दे रहे हैं। पानी चोरी की घटनाओं में कमी आने से वितरिका के टेल के गांवों में 16 साल बाद सिंचाई का पानी पहुंचने लगा है। इससे अंतिम छोर के गांवों में किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर है।

चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा नहरी पानी था

चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा नहरी पानी था

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 नोहर विधानसभा क्षेत्र के किसानों का चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा नहरी पानी था। विधानसभा चुनाव में नोहर विधायक अमित चाचाण ने किसानों से नहर के पानी की चोरी रोकने का वादा किया था।

 विभाग ने नहीं सुनी तो धरने ने शुरू की पहरेदारी

विभाग ने नहीं सुनी तो धरने ने शुरू की पहरेदारी

विधायक अमित चाचाण का कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी को नहरी पानी चोरी के मामले में कई बार अवगत करवाया था, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी इस पर गभीर नहीं थे। इसके बाद विधायक ने अपने स्तर पर ही रासलाना वितरिका के किनारे टेंट लगाकर पानी पर निगरानी शुरू कर दी।

 किसी ने पूरे नहीं किए चुनावी वादे

किसी ने पूरे नहीं किए चुनावी वादे

वहीं, किसान मनोज कुमार और बालकिशन का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टियों वाले आते थे और किसान इतने बड़े-बड़े वायदे करते थे लेकिन आज तक धरातल पर कोई चुनावी वादे के अनुसार कार्य नहीं हुआ। अब नोहर विधायक ने किसानों के मुद्दे को गंभीरता से समझा है और नहर किनारे तंबू लगाकर धरना देकर पानी की चोरी रोक रहे हैं। नतीजा यह है कि 16 साल बाद पानी नोहर क्षेत्र के किसानों को मिल पाया।

राजस्थान भाजपा ने की 6 जिलाध्यक्षों की घोषणा, सुनील कोठारी बने जयपुर शहर जिला अध्यक्षराजस्थान भाजपा ने की 6 जिलाध्यक्षों की घोषणा, सुनील कोठारी बने जयपुर शहर जिला अध्यक्ष

Comments
English summary
Hanumangarh Nohar MLA amit chachan protect Nahar water at Raslana distributary
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X