राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Honeytrap : इस लड़की ने मीठी-मीठी बातें कर प्रॉपर्टी डीलर को फंसाया फिर यूं ठगे डेढ़ करोड़ रुपए

Google Oneindia News

दौसा। राजस्थान के दौसा में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। इसमें एक युवती ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर से डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए। मामला तब उजागर हुआ जब तंग आकर पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

 28 जनवरी को दौसा एसपी से की शिकायत

28 जनवरी को दौसा एसपी से की शिकायत

दौसा कोतवाली थानाधिकारी श्रीराम ने बताया कि रामनगर कॉलोनी दौसा के विश्राम बैरवा ने 28 जनवरी को दौसा पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक परिवाद पेश किया। परिवाद में विश्राम ने आशु बैरवा और एक युवती पर आरोप लगाया कि उन्होंने परिवादी को रेप के झूठे मामले की धमकी देकर उससे डेढ़ करोड़ रुपए ठग लिए।

 दौसा पुलिस ने इस टीम ने की गिरफ़्तारी

दौसा पुलिस ने इस टीम ने की गिरफ़्तारी

इसके बाद दौसा पुलिस की राजेश शर्मा एसआई, नवीन, मंजू, बसंताराम व गोपीराम कांस्टेबल व साइबर सेल के प्रदीप कुमार की टीम गठित की गई। टीम लोकेशन के आधार पर अजमेर के पुष्कर पहुंची तो पता चला कि युवती और प्रेमी आशु शादी रचा रहे हैं, मगर पुलिस के आने की भनक लगने पर वे वहां से चले गए। इसके बाद ये दोनों बीनावाला दौसा आ गए। पीछे पीछे पुलिस भी पहुंच गई और दोनों का पकड़ लिया। पुलिस ने इनको न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इनसे रुपयों की रिकवरी के साथ-साथ इनके बैंक खातों की भी डिटेल खंगाली जा रही है।

 तीन साल पहले शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला

तीन साल पहले शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला

पुलिस जांच के दौरान परिवादी विश्राम बैरवा ने बताया कि तीन साल पहले उसके पास युवती का फोन आया था। फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। उसने उसे खुद को तलाकशुदा बताकर रूम पर बुलाया। उसे चाहने और प्यार करने की बात कहकर झांसे में लिया तथा परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देकर रुपए उससे रुपए वसूलने शुरू कर दिए थे। परिवार विश्राम बैरवा का आरोप है कि वह उसको करीब डेढ़ रुपए दे चुका है। अब और पैसे देने से इनकार करने पर युवती और आशु उसे रेप के मामले की धमकी देने लगे। ठगे जाने का पता लगने पर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

 रेस्टोरेंट खोलने को लिए 70 लाख रुपए-किरण

रेस्टोरेंट खोलने को लिए 70 लाख रुपए-किरण

उधर, युवती का कहना है कि उसने रेस्टोरेंट खोलने के लिए विश्राम बैरवा से करीब 60 से 70 लाख रुपए उधार लिए थे। उन पैसों से नागपुर और दिल्ली में रेस्टोरेंट खोला है। वहीं, आशु बैरवा का कहना है कि उसने रेस्टोरेंट के बिजनेस के लिए रुपए उधार लिए थे जबकि अब विश्राम बैरवा ने उन पर झूठे आरोप लगा रहा है। मेरा इस मामले में कुछ लेना देना नहीं है।

Bhawna Jat : ​राजस्थान के काबरा गांव की बेटी टोक्यो ओलंपिक-2020 में लेंगी हिस्सा, गरीबी की वजह से बीच में छोड़ी पढ़ाईBhawna Jat : ​राजस्थान के काबरा गांव की बेटी टोक्यो ओलंपिक-2020 में लेंगी हिस्सा, गरीबी की वजह से बीच में छोड़ी पढ़ाई

English summary
Dausa Property Dealer Honeytrap Case Kiran Bairwa and ashu Bairwa arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X