राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajashan : दुल्‍हन वर्जिनिटी टेस्‍ट में फेल हुई तो खाप पंचायत ने परिवार पर लगा दिया 10 लाख का जुर्माना

Google Oneindia News

भीलवाड़ा, 5 सितम्‍बर। राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले के मांडल इलाके में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक दुल्‍हन को कौमार्य परीक्षण का सामना करना पड़ा है। हद तो तब हो गई जब वर्जिनिटी टेस्‍ट में फेल होने पर खाप पंचायत ने दुल्‍हन के परिजनों पर दस लाख रुपए का जुर्माना तक लगा दिया।

 Bhilwara rajasthan

भीलवाड़ा के मांडल डीएसपी सुरेंद्र कुमार के अनुसार 24 वर्षीय युवती के साथ पूर्व में उसके पड़ोसी द्वारा रेप किया गया था। इस संबंध में सुभाष नगर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया। 11 मई 2022 को युवती की शादी हो गई। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग उस पर कौमार्य परीक्षण का दबाव बनाने लगे। इसे स्‍थानीय भाषा में कुकड़ी कहा जाता है, जो एक कुप्रथा है।

इसी कुकड़ी कुप्रथा के कारण रेप पीड़िता 24 वर्षीय युवती शादी के पांच माह बाद भी अपना घर नहीं बसा सकी है। कौमार्य परीक्षण में फेल होने के बाद खाप पंचायत द्वारा लगाया गया दस लाख का जुर्माना नहीं देने पर परेशान किया जा रहा। अब भीलवाड़ा की बागोर थाना पुलिस ने विवाहिता के पति व ससुर के खिलाफ प्रताड़ित करने और 10 लाख रुपए के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है।

Raju Tanwar SI : वेटर मेहराज राजू तंवर राजस्‍थान पुलिस में बना अधिकारी, होटल में ही रहकर की तैयारीRaju Tanwar SI : वेटर मेहराज राजू तंवर राजस्‍थान पुलिस में बना अधिकारी, होटल में ही रहकर की तैयारी

डीएसपी सुरेंद्र कुमार के अनुसार विवाहिता का ससुर राजस्‍थान पुलिस में हेड कांस्टेबल है और बहू के साथ हुई घटना से वाकिफ थाद्य। यह सब जानने के बावजूद विवाहिता को इस तरह के अपमान, यातना और उत्पीड़न से गुजरने के लिए कहा गया। खाप (समुदाय) पंचायत को बुलाया गया और उसकी पीड़ा को सार्वजनिक किया गया।

एक वीडियो में विवाहिता ने कहा कि कुकड़ी प्रथा के तहत दोपहर को उसका कौमार्य परीक्षण हुआ, जिसके फेल होने की चर्चा देर शाम तक होती रही। मैंने डर के मारे कुछ नहीं कहा। फिर पति और सास-ससुर ने उसके साथ मारपीट की। मैंने उनसे कहा कि मेरे साथ पूर्व में रेप हो चुका है, मगर ससुराल वालों ने उसकी एक नहीं सुनी।

कौमार्य परीक्षण में खरी नहीं उतरने के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा भादू माता मंदिर में समाज की पंचायत बिठाई गई, जिसमें पंचों ने लड़की के पीहर पक्ष पर अनुष्ठान के नाम पर 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया। इस मामले की शिकायत भी पीड़ित पक्ष ने पुलिस से की थी। जिसकी जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी थी। डीएसपी ने भादू माता मंदिर के पुजारी श्यामलाल वैष्णव, श्रवण सिंह, समाज के पंच राजेश सांसी, गीता सांसी के बयान भी लिए हैं।

Comments
English summary
bride fails in virginity test Khap Panchayat imposed fine of 10 lakhs in Bhilwara rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X