रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ में फिल्म KGF की कहानी दोहराई जा रही है: रमन सिंह

मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रायपुर स्थित अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला।

Google Oneindia News

रायपुर, 14 जून। मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रायपुर स्थित अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला। रमन सिंह ने इस दौरान भूपेश बघेल और कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाये।

छत्तीसगढ़ को बताया कांग्रेस का ATM

छत्तीसगढ़ को बताया कांग्रेस का ATM

छत्तीसगढ़ की सत्ता पर 15 साल तक काबिज रह चुकी भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापसी करना चाहती है। इसी तैयारी के मद्देनज़र भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह लगातार भूपेश बघेल सरकार पर हमले बोल रहे हैं। मंगलवार को पूर्व रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर फिर बयानी हमला बोला।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सत्ता में भूपेश सरकार को लगभग पौने 4 साल हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने इतने सालों में कुछ भी विकास नहीं किया। केवल गांधी परिवार की सेवा करने में ही यह पौने चार साल निकल गए हैं ,क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के लिए एटीएम बन गया है और सारे चुनावों की फंडिंग छत्तीसगढ़ से हो रही है। रमन सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को 90 में से 70 सीट दी थी , फिर भी वह जनादेश औरलोगों के साथ छल और धोखा कर रही हैं।

राज्यसभा के बहाने साधा निशाना

राज्यसभा के बहाने साधा निशाना

पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता ने समर्थन दिया, उसके बाद भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने राज्यसभा सांसद चुनाव में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से पहले मोहसीना किदवई ,फिर केटीएस तुलसी और उसके बाद राजीव शुक्ला , रंजीत रंजन को राज्यसभा भेजा उन्होंने सवाल उठाये कि क्या राज्यसभा के पद के लिए कांग्रेस पार्टी में छत्तीसगढ़ में एक भी योग्य व्यक्ति नहीं थे। बीजेपी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के लोगों को मौका दिया गया था ।

भूपेश बघेल पर साधा निशाना

भूपेश बघेल पर साधा निशाना


पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल जिस मिशन को हाथ में लेते हैं, वहां कांग्रेस पार्टी को डुबोते हैं । यूपी , असम के विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में काफी खर्च करने के बाद भी वह कांग्रेस की सीट नहीं बचा सके ,क्योंकि जहां उनके हाथ पड़ते हैं, वहां बंटाधार होना तय रहता है। रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर कोल, शराब और रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरबा की स्थिति धनबाद की तरह हो चुकी है। माफिया इकट्ठे होकर कोयला की तस्करी कर रहे हैं ।

फिल्म केजीएफ का किया ज़िक्र

फिल्म केजीएफ का किया ज़िक्र

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने कहा कि रायगढ़ में पूर्व आइएएस और भाजपा नेता ओपी चौधरी पर कथित तौर पर कोयला चोरी मामले का फ़र्ज़ी वीडियो वायरल के मामले में एफआईआर दर्ज होने का विरोध जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में केजीएफ फिल्म की कहानी दोहराई जा रही है। राज्य से ट्रकों में कोयले का अवैध परिवहन हो रहा है।

ओपी चौधरी ने वीडियो जारी करने से असली चेहरा सामने लाया , तो भूपेश बघेल ने एफआईआर दर्ज करवा दी हैं। रमन सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कलेक्टर और एसपी के संरक्षण में अपराध होने लगे हैं । अपराध को वैधानिक दर्जा दिया जा रहा है,जबकि बीजेपी के कार्यकाल में अपराधियों पर कठोर कार्रवाई होती उन्होंने थी। छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल की तरह बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें नेशनल हेराल्ड मामला: राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध, सीएम भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेस नेता हिरासत में

Comments
English summary
Story of film KGF being repeated in Chhattisgarh: Raman Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X