रायबरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रायबरेली: कांग्रेस के बागी MLA राकेश सिंह ने राम मंदिर के लिए दान क‍िए एक करोड़ 21 लाख

Google Oneindia News

रायबरेली। एमएलसी दिनेश सिंह और कांग्रेस के बागी विधायक राकेश सिंह ने राम मंदिर ट्रस्ट में एक करोड़ 21 लाख रुपए की सहयोग राशि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपी है। कार्यक्रम में श्री राम भद्राचार्य महाराज भी मौजूद रहे। इस दौरान दिनेश सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राम मंदिर मुद्दे की उपेक्षा की है, भले ही यह आम जनता के लिए बहुत करीबी और भावुक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि आम जनता की आत्माओं को बनाए रखने के लिए हम स्वयं जिम्मेदारी ले रहे हैं। बता दें कि इससे पूर्व रायबरेली में सरेनी के पूर्व विधायक एक करोड़ 11 लाख और रायबरेली सदर से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह 51 लाख रुपए दान कर चुकी हैं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, 'मैं समझता हूं क‍ि तीन वर्ष में मंदिर दिखने लगेगा, सारा देश अपने-अपने स्थानों पर अपने मानबिंदुओं की रक्षा के लिए सतत प्रयास करने की सीख अयोध्या से प्राप्त करे।'

rebel congress mla rakesh singh donates one crore 21 lakh for ram mandir construction

राम मंदिर का लघु माडल क‍िया वितरित

एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि जनता अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी राशि का दान करके मंदिर निर्माण में भाग ले सकती है। उन्‍होंने भगवान राम के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए जनता को राम मंदिर के लघु माडल भी वितरित किया। इसके अतिरिक्त जनता के लिए कस्बे में राम मंदिर की एक शानदार प्रतिकृति भी स्थापित करेंगे ताकि लोगों को निर्माणाधीन शानदार वस्तुकला का दृश्य मिल सके। एमएलसी ने बताया कि ये उन लोगों के लिए स्वागत योग्य कदम है, जो राम मंदिर निर्माण को देखना चाहते थे।

राम मंदिर की लागत से डेढ़ गुना चंदा अब तक जुटा

अयोध्या में बन रहे भव्‍य राम मंदिर के लिए 27 फरवरी 2021 की शाम तक 2,100 करोड़ रुपए चंदा जुटाया जा चुका है। फिलहाल 1,500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। यानी यह अनुमान से लगभग डेढ़ गुना है। विश्व हिंदू परिषद ने 15 जनवरी से निधि समर्पण अभियान शुरू किया था। 44 दिन में लक्ष्‍य पूरा होना था। जिन राज्यों में अभियान देर से शुरू हुआ था वहां चंदा जुटाया जा रहा है। ऐसे में धनराशि और बढ़ना तय है। पहले 1,100 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान था, लेकिन नींव का प्लान बदलने की वजह से लागत बढ़ गई।

45 दिनों तक चला राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान, 2100 करोड़ रुपये हुए इकट्ठा45 दिनों तक चला राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान, 2100 करोड़ रुपये हुए इकट्ठा

English summary
rebel congress mla rakesh singh donates one crore 21 lakh for ram mandir construction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X