पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'15 अगस्त को तिरंगा नहीं, सिख झंडा फहराएं', पंजाब में सांसद सिमरनजीत का भड़काऊ बयान

Google Oneindia News

संगरूर। पंजाब के संगरूर से शिरोमणि अकाली दल-अमृतसर (SAD) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि, '15 अगस्त को सिख झंडा फहराएं, तिरंगा नहीं'। उनके इस बयान पर सियासी गलियारों में तकरार मचने लगी है। सिमरनजीत सिंह अलगाववादी नेता माने जाते हैं। वह 'खालिस्‍तान' की मांग करने वालों का समर्थन करते रहे हैं। उन्‍होंने पिछले दिनों भारतीय सुरक्षाबलों को "दुश्मन" की ताकतों के रूप में भी संदर्भित किया। उन्होंने कहा था, "जरनैल सिंह भिंडरांवाले (मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी) दुश्मन की सेना से लड़ते हुए शहीद हुए थे।"

'सिख अपना केसरिया ध्‍वज फहराएं'

'सिख अपना केसरिया ध्‍वज फहराएं'

सिमरनजीत सिंह मान ने अब केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान का बहिष्कार करने का आह्वान किया है, जिसमें पंजाब के लोगों से 14-15 अगस्त को निशान साहिब फहराने का अनुरोध किया गया है। सिमरनजीत सिंह मान ने तिरंगे का बहिष्कार करते हुए कहा है, "मैं आपसे 14-15 अगस्त को घरों और कार्यालयों में निशान साहिब को फहराने का अनुरोध करता हूं। सिमरनजीत ने कहा, 'दीप सिद्धू जी, जो अब हमारे बीच नहीं हैं, ने कहा था कि सिख स्वतंत्र और एक अलग समुदाय हैं। इसलिए मैं अनुरोध करता हूं कि सिख अपना केसरिया ध्‍वज फहराएं, ि‍तरंगा नहीं।"

'यह बहुत ही शर्मनाक बात है'

'यह बहुत ही शर्मनाक बात है'

'हर घर तिरंगा' अभियान पर शिरोमणि अकाली दल के नेता के आपत्तिजनक बयान का पंजाब की सत्‍तारूढ़ पार्टी आप और भाजपा विरोध कर रही हैं। आप के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान को फटकार लगाते हुए कहा कि, तिरंगा अभियान का बहिष्कार करना उनके असली चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने भारत के संविधान के अनुसार शपथ ली, वो भी ऐसे बयान दे रहे हैं, यह बहुत ही शर्मनाक बात है।

'अधिकांश शहीद सिख परिवारों से थे'

'अधिकांश शहीद सिख परिवारों से थे'

मलविंदर सिंह कांग ने कहा, "उन्हें ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए क्योंकि हजारों पंजाबियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। हम हमेशा राष्ट्रीय ध्वज का दिल से सम्मान करते हैं।" वहीं, शिअद नेताओं में से एक, डॉ दलजीत चीमा ने कहा कि भारतीय ध्वज सभी का है और पंजाब के लोगों को इस पर गर्व है। चीमा ने कहा, "तिरंगा सभी का है और पंजाब के लोगों को तिरंगे पर गर्व है क्योंकि अधिकांश बलिदान पंजाब के लोगों द्वारा किए गए हैं। अधिकांश शहीद सिख परिवारों से थे।, "

'लोगों ने खालिस्तान को खारिज कर दिया है'

'लोगों ने खालिस्तान को खारिज कर दिया है'

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान की तरह प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रतिनिधित्व करने वाले कट्टरपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी एक वीडियो संदेश में पंजाब के लोगों को तिरंगा जलाने और स्वतंत्रता दिवस पर खालिस्तानी झंडा फहराने के लिए उकसाने की कोशिश की है। इस पर भाजपा नेता विनीत जोशी ने गुरपतवंत सिंह पन्‍नू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोगों ने खालिस्तान को खारिज कर दिया है और कड़ी मेहनत से अर्जित शांति के मूल्य को समझा है।

पंजाब में शुरू हुआ केंद्र सरकार के बिजली संशोधन बिल का विरोध, कहा- इसे पास न किया जाएपंजाब में शुरू हुआ केंद्र सरकार के बिजली संशोधन बिल का विरोध, कहा- इसे पास न किया जाए

विनीत जोशी ने कहा, "गुरपतवंत सिंह पन्नू आईएसआई की धुन पर नाच रहे हैं और देश में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी साजिशों में वे सफल नहीं होंगे।,"

Comments
English summary
sangrur-mp-simranjit-singh-mann controversial statement On Tiranga
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X