पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM चन्नी बोले- पंजाब में पटाखे बेचने वाले दुकानदारों को तंग न किया जाए, बचपन में मैंने भी बेचे हैं

Google Oneindia News

लुधियाना। दिवाली के पर्व को देखते हुए पटाखा-आतिशबाजी के नियम-कायदे हर साल चर्चा में रहते हैं। मगर, पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पटाखा कारोबारियों को राहत देने के लिए कहा कि, दिवाली पर अगर कोई छोटा दुकानदार या गरीब व्यक्ति चारपाई पर या दुकान के बाहर पटाखे लगा बेचता है तो उसे पुलिस को तंग नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी चलती है। शिकायत आई तो कार्रवाई होगी।

Punjabs new Chief Minister Charanjit Singh Channi Warns Police Over selling firecrackers

मुख्यमंत्री ने लु​धियाना में अपने बचपन की बात याद करते हुए कहा कि, 'मैं जब छोटा था तो खुद भी पापा के टेंट की दुकान के बाहर चारपाई पर पटाखे रखकर बेचे। उस तरह मैंने अपने कॉलेज की फीस का इंतजाम किया था।' मुख्यमंत्री ने कहा कि, जो लोग पटाखे बेच रहे हैं..उनकी रोजी-रोटी का सवाल है।
वहीं, पटियाला में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन प्रो. एपी विज ने कहा कि, लोगों को यह याद रखना होगा कि, दिवाली पर पटाखों से प्रदूषण पर रोक के लिए पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध है, सिर्फ ग्रीन पटाखों को ही अनुमति है।

पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि, पटाखों पर पाबंदी को त्यौहार से न जोड़ा जाए। त्यौहार मनाने पर कोई पाबंदी नहीं है। उन्होंने कहा कि, कुछ खतरनाक केमिकल से होने वाले मानवीय नुकसान को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट व ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कुछ गाइडलाइन जारी की हैं। बिना केमिकल वाले ग्रीन पटाखे ही बनाने और बेचने की छूट है। इसलिए लोग समझें कि, हम सबको आदेशों का पालन करना होगा।कानून का पालन करें, वरना ऐसा न करने वालों के खिलाफ संबंधित विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब: मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी बोले- केंद्र सरकार BSF के अधिकार क्षेत्र को सीमित करे, वरना अधिसूचना को हम रद्द करेंगेपंजाब: मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी बोले- केंद्र सरकार BSF के अधिकार क्षेत्र को सीमित करे, वरना अधिसूचना को हम रद्द करेंगे

इधर, पुलिस ने 1 करोड़ के पटाखे जब्त किए
पंजाब के बरनाला में पुलिस-प्रशासन ने छापा मार दिया। उस कार्रवाई में एक गोदाम से 1 करोड़ रुपए कीमत के पटाखे जब्त किए। अधिकारियों ने वहां 4 से 5 ट्रक पटाखे होने का दावा किया। यह कार्रवाई तब हुई जब, देर रात लगभग 10 बजे सिविल प्रशासन की अगुवाई में पुलिस ने छापा मारा। एसडीएम बरनाला वरजीत सिंह वालिया ने बताया कि, चंडीगढ़-नेशनल हाईवे पर बठिंडा टी प्वाइंट के पास मेन रोड पर ही एक जगह पर पटाखे स्टोर कर रखे हुए थे। हमने पाया कि वहां लगभग 4-5 ट्रक का माल है। ताज्जुब की बात यह है कि, बरनाला में कहीं भी पटाखे स्टोर करने का लाइसेंस नहीं है। वहीं, जिसने इतने सारे पटाखे जमा किए, उस स्टोर के मालिक का नाम राकेश बताया जा रहा है। अब हम जरूरी कार्रवाई पूरी करेंगे।

English summary
Punjab's new Chief Minister Charanjit Singh Channi Warns Police Over selling firecrackers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X